Jamia Millia Islamia: सिर्फ UG-PG कोर्स नहीं ये सुविधाएं भी देता है जामिया विश्वविद्यालय, NIRF Ranking में भी टॉप पर

Jamia Millia Islamia NIRF Ranking 2024: राजधानी दिल्ली में स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया का नाम देश के टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल है। NIRF Ranking में कई कैटेगरी में इस कॉलेज का नाम है। यहां एडमिशन लेने के लिए हर साल हजारों की संख्या में युवा आवेदन करते हैं।

Jamia Millia Islamia

जामिया मिल्लिया इस्लामिया

Jamia Millia Islamia Admission 2024: देश के टॉप कॉलेज की लिस्ट देखी जाए तो जामिया मिल्लिया इस्लामिया का नाम जरूर सामने आता है। राजधानी दिल्ली में स्थित ये यूनिवर्सिटी सिर्फ यूजी और पीजी कोर्स ही नहीं करवाता है, बल्कि यहां कई अन्य क्लासेस भी चलती हैं। जामिया यूनिवर्सिटी कई मायनों में टॉप संस्थान की लिस्ट में शामिल है।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए हर साल हजारों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं। यहां UPSC की फ्री कोचिंग भी कराई जाती है। यहां कई डिप्लोमा कोर्स और शॉर्ट टर्म कोर्स भी कराए जाते हैं। जानें जामिया में क्या-क्या होता है।

जामिया में UPSC की फ्री कोचिंग

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) की तरफ से यूपीएससी फ्री कोचिंग कराई जाती है। जामिया UPSC फ्री कोचिंग में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। देशभर के 10 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाती है।

इसमें एससी, एसटी, अल्पसंख्यक, महिला और दिव्यांग वर्ग के युवाओं को दाखिला दिया जाता है। साल 2021 यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर श्रुति शर्मा ने यहां से पढ़ाई की है। साल 2018 में रैंक 3 टॉपर जुनैद अहमद भी यहां के स्टूडेंट रहे हैं।

शॉर्ट टर्म कोर्स

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में फुल टाइम अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के अलावा कई शॉर्ट टर्म कोर्स भी कराए जाते हैं। यहां 6 महीना और 1 साल की अवधि के भी प्रोग्राम मौजूद हैं। टॉप शॉर्ट टर्म कोर्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

  • परफॉर्मेंस मार्केटिंग
  • बेसिक ऑफ पायथन
  • बेसिक ऑफ वेब डिजाइनिंग
  • बेसिक टेलरिंग एंड एम्ब्रायडरी
  • बेसिक ऑफ डिजिटल मार्केटिंग
  • इलेक्ट्रिशियन ट्रेनिंग
  • कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग
  • पेपर कप एंड पेपर प्लेट मैनुफैक्चरिंग
  • कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग
  • ब्यूटीशियन ट्रेनिंग
  • कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग
  • बेकरी ट्रेनिंग
  • इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग
  • प्लम्बर ट्रेनिंग

NIRF Ranking 2023

जामिया मिल्लिया इस्लामिया को NIRF Ranking 2023 में टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त है। वहीं, ओवरऑल कैटेगरी में इस यूनिवर्सिटी को रैंक 12 मिला है। वहीं, फार्मेसी कॉलेज की लिस्ट में जामिया हमदर्द का नाम दूसरे स्थान पर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited