JMI UPSC Free Coaching: जामिया में यूपीएससी की फ्री कोचिंग, इस दिन से करें अप्लाई
Jamia RCA Free Coaching 2024: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) की तरफ से यूपीएससी की फ्री कोचिंग शुरू होने वाली है। इस कोचिंग में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है। फ्री कोचिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jmicoe.in पर जाना होगा।
जामिया में UPSC की फ्री कोचिंग
Jamia Millia Islamia Free Coaching: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली में स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की तरफ से फ्री कोचिंग की सुविधा दी जाती है। अगले साल होने वाली यूपीएससी परीक्षा यानी UPSC 2025 के लिए फ्री कोचिंग शुरू होने वाली है। बता दें कि जामिया में अल्पसंख्यक, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को फ्री में कोचिंग दी जाती है।
जामिया में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए फ्री क्लासेस शुरू होने वाली है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी की ओर से 18 मार्च 2024 से फ्री कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें आवेदन करने का तरीका नीचे देख सकते हैं।
JMI RCA Free Coaching के लिए करें अप्लाई
- फ्री कोचिंग के लिए आवेदन शुरू होने के बाद सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jmicoe.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज पर ही RAC Free Coaching का ऑप्शन दिखेगा।
- अगले पेज पर जाकर UPSC 2025 Free Coaching Scheme के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
- इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
कब तक करें अप्लाई?
जामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीएससी फ्री कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 19 मई 2024 तक का समय मिलेगा। इसमें 21 और 22 मई को करेक्शन विंडो ओपन किया जाएगा। फ्री कोचिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए फीस के तौर पर 950 रुपये का भुगतान करना होगा।
जामिया के फ्री कोचिंग में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसमें जिन उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है वो अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा में जनरल स्टडीज के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल और निबंध लेखन शामिल होगा। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
Delhi Government Ambedkar Scholarship: दुनिया के किसी भी कॉलेज में फ्री शिक्षा देगी AAP सरकार, अंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान
JEE Advanced 2025 Schedule: जेईई एडवांस का ब्रोशर जारी, जानें कब और कहां होगी परीक्षा, इस दिन से करें अप्लाई
UP PCS Exam 2024: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा कल, एग्जाम सेंटर पर ना करें ये गलतियां, हो जाएंगे बाहर
Jammu Kashmir Winter Vacation: सर्दी का अटैक! जम्मू कश्मीर में विंटर वेकेशन की घोषणा, 27 दिसंबर से बंद रहेंगे कॉलेज
IDBI Bank ESO Result 2024 OUT: आईडीबीआई बैंक ईएसओ भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited