JNU News Today: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्थापित होगा हिंदू, बौद्ध और जैन अध्ययन केंद्र, पढ़ें पूरी खबर

JNU News Today in Hindi: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने हिंदू अध्ययन केंद्र के साथ-साथ बौद्ध और जैन अध्ययन केंद्र भी खोलने का फैसला लिया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है, इच्छुक छात्र यहां से पूरी जानकारी पढ़ें।

Jawaharlal Nehru University NEws Today in Hindi

जेएनयू में स्थापित होगा हिंदू, बौद्ध और जैन अध्ययन केंद्र

तस्वीर साभार : भाषा

JNU News Today in Hindi: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने बड़ा कदम लेते हुए हिंदू अध्ययन केंद्र के साथ-साथ बौद्ध और जैन अध्ययन केंद्र भी खोलने का फैसला लिया है। आधिकारिक खबर में कहा गया है कि तीन नए केंद्र संस्कृत और भारतीय अध्ययन स्कूल के अंतर्गत स्थापित किए जाएंगे। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की कार्यकारी परिषद ने 29 मई को हुई बैठक में नए केंद्र स्थापित करने के निर्णय को मंजूरी दी।

जेएनयू ने विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) और भारतीय ज्ञान प्रणाली के कार्यान्वयन के बारे में अधिक जानने और सिफारिश करने के लिए एक समिति का गठन किया था।

अधिसूचना में क्या कहा

9 जुलाई को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया, ''कार्यकारी परिषद ने 29 मई को की गई बैठक में एनईपी-2020 और भारतीय ज्ञान प्रणाली तथा विश्वविद्यालय में इसके आगे के कार्यान्वयन पर जानने और सिफारिश करने तथा संस्कृत और भारतीय अध्ययन स्कूल के भीतर इन केंद्रों की स्थापना के लिए गठित समिति की सिफारिश को मंजूरी दी है।''

डीयू में पहले से है हिंदू अध्ययन केंद्र

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने पिछले साल हिंदू अध्ययन केंद्र (Centre for Hindu Studies) की स्थापना की थी, जो वर्तमान में स्नातकोत्तर की डिग्री प्रदान करता है। डीयू में पहले से ही बौद्ध अध्ययन के लिए एक विभाग है और मार्च में इसे 35 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बौद्ध धर्म में एडवांस रिसर्च सेंटर स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited