JEE Advanced 2024: जारी हुई जेईई एडवांस्ड की इंफॉर्मेशन बुकलेट, जानें कब होगी परीक्षा
JEE Advanced 2024, JEE Advanced Information Brochure 2024: आईआईटी मद्रास (IITM) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड 2024 के लिए इंफॉर्मेशन बुकलेट जारी कर दी है। अभ्यर्थी यहां जेईई एडवांस्ड 2024 एग्जाम डेट व योग्यता सहित अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।
JEE Advanced 2024
JEE Advanced 2024, JEE Advanced Information Brochure 2024: जेईई एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IITM) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE Advanced) 2024 के लिए इंफॉर्मेशन बुकलेट जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड 2024 इंफॉर्मेशन बुकलेट चेक कर सकते हैं।संबंधित खबरें
JEE Advanced 2024 Registration: इस तारीख से करें अप्लाई
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल 2024 से सुबह 10 बजे शुरू की जाएगी। योग्य अभ्यर्थी jeeadv.ac.in पर 30 अप्रैल की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। हालांकि, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 6 मई निर्धारित की गई है।संबंधित खबरें
JEE Advanced Exam 2024 Date: मई में होगी परीक्षा
जेईई एडवांस्ड का आयोजन 26 मई 2024 को दो शिफ्ट में किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। वहीं, इस परीक्षा का एडमिट कार्ड 17 मई को सुबह 10 बजे जारी कर दिया जाएगा।संबंधित खबरें
JEE Advanced Exam 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई
जेईई मेन 2024 परीक्षा में सभी कैटेगरी में टॉप 2.5 लाख क्वालीफाइंग रैंक पाने वाले अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर 1999 को या उसके बाद होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।संबंधित खबरें
JEE Advanced 2024: यूजी कोर्स में मिलेगा दाखिला
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के माध्यम से आईआईटी सहित अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज में अंडरग्रैजुएट कोर्स में दाखिला मिलता है। जेईई एडवांस्ड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited