JEE Advanced Admit Card 2024: कल इस समय जारी होगा जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें डाउनलोड

JEE Advanced Admit Card 2024 Release Date and Time: जेईई एडवांस्ड एग्जाम का एडमिट कार्ड कल यानी 17 मई को जारी कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

JEE Advanced Admit Card 2024

JEE Advanced Admit Card 2024

JEE Advanced Admit Card 2024 Release Date and Time: जेईई एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IITM) की ओर से जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE Advanced 2024) का एडमिट कार्ड कल यानी 17 मई को सुबह 10 बजे जारी (JEE Advanced Admit Card 2024 Date) कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए अप्लाई किया था, वह आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी जेईई एडवांस्ड 2024 एडमिट कार्ड की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

JEE Advanced Admit Card 2024: इस बात का रखें ध्यान

जेईई एडवांस्ड एग्जाम का आयोजन 26 मई को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी। ध्यान रहे कि इस परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा। स्टूडेंट्स जेईई की आधिकारिक वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

How to download JEE Advanced Admit Card 2024

  • जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • फिर जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • अब स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: बिग अपडेट! 20 मई से पहले जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट, ऐसे करें चेक

JEE Advanced Result 2024: जून में जारी होगा रिजल्ट

जेईई एडवांस्ड एग्जाम की आंसर-की और रिजल्ट 9 जून को जारी किया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से आईआईटी सहित अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज में अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिला मिलता है। जेईई एडवांस्ड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited