जेईई एडवांस नतीजे : महिला व पुरुष टॉपर हैदराबाद जोन से, प्रभव बने दिल्ली जोन के टॉपर
Jee Advanced Result 2023 Topper: देशभर के आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। विला चिदविलास रेड्डी ऑल इंडिया टॉपर बने हैं, वहीं नेयकांती नागा भव्या श्री जेईई एडवांस की महिला टॉपर घोषित की गई हैं।
जेईई एडवांस नतीजे 2023 (Image - IANS)
Jee Advanced Result 2023: 43,773 ने क्वालीफाई की परीक्षा
जेईई एडवांस की इस परीक्षा में करीब 1 लाख 80 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जिनमें से 43,773 ने क्वालीफाई की है। कुल 36,264 छात्रों और 7509 छात्राओं ने यह परीक्षा क्वालीफाई की है। इस बार परीक्षाओं में हैदराबाद जोन से सबसे अधिक छात्र चुने गए हैं। यहां से कुल 10432 छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
Jee Advanced Result 2023: वविला चिदविलास रेड्डी ने पाया पहला स्थान
आईआईटी गुवाहाटी के मुताबिक जेईई एडवांस के ऑल इंडिया टॉप 10 छात्रों में पहले स्थान पर आईआईटी हैदराबाद जोन के वविला चिदविलास रेड्डी हैं। रेड्डी ने जेईई एडवांस्ड में 360 में से 341 अंक हासिल कर इस परीक्षा में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर रमेश सूर्य थेजा हैं, वह भी आईआईटी हैदराबाद जोन से हैं। ऑल इंडिया टॉपर की लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऋषि कालरा, चौथे स्थान पर राघव गोयल हैं, यह दोनों ही छात्र आईआईटी रुड़की जोन के हैं। पांचवें स्थान पर आईआईटी हैदराबाद जोन के अड्डगडा वेंकट शिवराम हैं।
Jee Advanced Result 2023: दिल्ली टॉपर
जारी किए गए नतीजों के मुताबिक, ऑल इंडिया टॉप 10 में छठा स्थान आईआईटी दिल्ली जोन के छात्र प्रभव खंडेलवाल ने हासिल किया है। सातवें स्थान पर आईआईटी हैदराबाद जॉन के छात्र बिकीना अभिनव चौधरी हैं। इस सूची में सातवें स्थान पर आईआईटी दिल्ली जोन के छात्र मलय केडिया हैं। नौवें स्थान पर नागिरेड्डी बालाजी रेड्डी और 10वें स्थान पर यक्कंती पाणी वेंकट मानेधर रेड्डी हैं। ये दोनों छात्र भी आईआईटी हैदराबाद जोन से हैं।
आईआईटी गुवाहाटी ने बताया कि परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके साथ ही आईआईटी गुवाहाटी ने आधिकारिक रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस वर्ष लगभग 1,95,000 छात्रों ने जेईई एडवांस की प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। संस्थान के मुताबिक परीक्षा में दोनों पेपरों के लिए 1,80,372 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे।
Jee Advanced Result 2023: हैदराबाद जोन से कुल 10,432 छात्र हुए पास
जारी किए गए परीक्षा परिणाम के मुताबिक आईआईटी हैदराबाद जोन से कुल 10,432 छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं दिल्ली जोन की बात करें तो आईआईटी दिल्ली जोन से 9290, आईआईटी बॉम्बे जोन से 7957, आईआईटी खड़गपुर जोन से 4618, आईआईटी कानपुर जोन से 4582, आईआईटी रुड़की से 4499 और आईआईटी गुवाहाटी जोन से 2395 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में पास हुए हैं।
इनके अलावा जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा के लिए कुल 125 विदेशी उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 108 उपस्थित हुए और 13 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
Jee Advanced Result 2023: महिला टॉपर भी हैदराबाद से
खास बात यह है जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की महिला टॉपर भी हैदराबाद जोन से हैं। हैदराबाद जोन से आने वाली नयकांती नागा भाव्या श्री ने जेईई एडवांस में 298 अंक का स्कोर अर्जित किया है। उन्हें इस वर्ष जेईई एडवांस परीक्षा में महिला टॉपर घोषित किया गया है। आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की फाइनल आंसर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। उम्मीदवार इसे भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल का रिजल्ट यहां करें चेक, जानें कब होगी टियर 2 परीक्षा
UP Police Constable Physical Test 2024 Date: दिसंबर में इस दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट, यहां देखें पूरी डिटेल
SSC CGL Tier 1 2024 Result: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करें चेक
JKBOSE Class 11th Result 2024: जारी हुआ 11वीं कक्षा के निजी और द्विवार्षिक परीक्षाओं के नतीजे, jkbose.nic.in से करें चेक
Bihar School Timing: बिहार के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, अब इतने बजे से शुरू होंगी क्लासेस, देखें पूरा टाइम टेबल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited