जेईई एडवांस नतीजे : महिला व पुरुष टॉपर हैदराबाद जोन से, प्रभव बने दिल्ली जोन के टॉपर

Jee Advanced Result 2023 Topper: देशभर के आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। विला चिदविलास रेड्डी ऑल इंडिया टॉपर बने हैं, वहीं नेयकांती नागा भव्या श्री जेईई एडवांस की महिला टॉपर घोषित की गई हैं।

जेईई एडवांस नतीजे 2023 (Image - IANS)

Jee Advanced Result 2023 Topper: देशभर के आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। आईआईटी गुवाहाटी द्वारा जारी किए गए जेईई एडवांस्ड 2023 के नतीजों के मुताबिक वविला चिदविलास रेड्डी ऑल इंडिया टॉपर बने हैं, वहीं नेयकांती नागा भव्या श्री जेईई एडवांस की महिला टॉपर घोषित की गई हैं। वहीं आईआईटी दिल्ली जोन की बात करें तो प्रभव खंडेलवाल दिल्ली जोन के टॉपर हैं, उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 6 है। इस बार की परीक्षाओं में हैदराबाद जोन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। टॉप 10 में से 6 छात्र हैदराबाद जोन से हैं।

संबंधित खबरें

Jee Advanced Result 2023: 43,773 ने क्वालीफाई की परीक्षा

संबंधित खबरें

जेईई एडवांस की इस परीक्षा में करीब 1 लाख 80 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जिनमें से 43,773 ने क्वालीफाई की है। कुल 36,264 छात्रों और 7509 छात्राओं ने यह परीक्षा क्वालीफाई की है। इस बार परीक्षाओं में हैदराबाद जोन से सबसे अधिक छात्र चुने गए हैं। यहां से कुल 10432 छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed