JEE Advanced Topper 2023: ऑल इंडिया थर्ड रैंक पाने वाले ऋषि ने बताया कितने घंटे की थी पढ़ाई
JEE Advanced Result 2023 Topper List: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है, बता दें, इस परीक्षा में ऑल इंडिया थर्ड रैंक पाने वाले ऋषि ने बताया कि कितने घंटे पढ़ाई करने की जरूरत होती है, बता दें, ऋषि ने जेईई मेंस में 100 परसेंटाइल स्कोर किया था।
JEE Advanced Topper 2023 list with marks
ऋषि एक ऐसे परिवार से आते हैं, जो चिकित्सा के पेशे से जुड़ा हुआ है। उनके पिता, राजेश कालरा, एक एनेस्थेटिस्ट हैं, जबकि उनकी मां, दीपा कालरा, एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं। अपनी इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद, ऋषि ने अपने भाई रोहन के साथ एक साइबर सुरक्षा व्यवसाय शुरू करने की कल्पना की है। उनका भाई रोहन वर्तमान में आईआईटी-रुड़की से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहा है।
Jee Advanced 2023 Topper: मलय को मिली ऑल इंडिया 8वीं रैंक
वहीं, आईआईटी-दिल्ली जोन के छात्र मलय केडिया ने जेईई एडवांस में 8वीं रैंक हासिल की है। (JEE Advanced 2023 Topper List) इससे पहले उन्होंने जेईई मेंस में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जेईई मेंस के परीक्षा परिणाम में उनको ऑल इंडिया 4 रैंक हासिल हुई थी। इस तरह वह मेंस की टॉप-10 लिस्ट में शामिल थे। जेईई-मेंस और एडवांस में मिली। इस सफलता पर मलय ने खुशी और संतोष व्यक्त किया है। मलय के मुताबिक, वह आईआईटी-बॉम्बे में दाखिला लेना चाहते हैं और वहां से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं।
जेईई एडवांस्ड परीक्षा को क्रैक के लिए दिए 12 घंटे
मलय के पिता ने बताया कि मलय प्रतिदिन 12 घंटे से अधिक पढ़ाई करता था। मलय ने 12वीं कक्षा में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। मलय केडिया को स्कूल की ओर से कक्षा 6 से 12वीं तक उनके प्रदर्शन के आधार पर स्कॉलरशिप भी मिली है।
मलय के पिता भास्कर केडिया एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उनकी मां श्वेता केडिया बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं।
जेईई एडवांस्ड टॉपर: वविला चिदविलास रेड्डी - JEE Advanced 2023 AIR 1
देशभर के आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। वविला चिदविलास रेड्डी ऑल इंडिया टॉपर (JEE Advanced 2023 Topper Name) बने हैं। वहीं आईआईटी-दिल्ली जोन की बात करें तो प्रभव खंडेलवाल दिल्ली जोन के टॉपर हैं, उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 6 है। प्रभव राजस्थान स्थित भरतपुर के रहने वाले हैं।
जेईई-एडवांस की इस परीक्षा में करीब 1 लाख 80 हजार छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 43773 छात्रों ने यह परीक्षा क्वालीफाई की है। कुल 36264 छात्रों और 7509 छात्राओं ने यह परीक्षा क्वालीफाई की है। इस बार परीक्षाओं में हैदराबाद जोन से सबसे अधिक छात्र चुने गए हैं। यहां से कुल 10432 छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल का रिजल्ट यहां करें चेक, जानें कब होगी टियर 2 परीक्षा
UP Police Constable Physical Test 2024 Date: दिसंबर में इस दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट, यहां देखें पूरी डिटेल
SSC CGL Tier 1 2024 Result: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करें चेक
JKBOSE Class 11th Result 2024: जारी हुआ 11वीं कक्षा के निजी और द्विवार्षिक परीक्षाओं के नतीजे, jkbose.nic.in से करें चेक
Bihar School Timing: बिहार के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, अब इतने बजे से शुरू होंगी क्लासेस, देखें पूरा टाइम टेबल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited