JEE Advanced Success Story: चित्रकार पिता ने अपने बच्चों का करियर किया डिजाइन, बेटों ने JEE एडवांस्ड क्रैक कर उसमें भरा रंग, पढ़ें सफलता की प्रेरणादायक व खूबसूरत कहानी

JEE Advanced Motivational Story: एक चित्रकार के बच्चों ने JEE एडवांस्ड क्रैक कर सफलता की एक अनोखी कहानी लिख डाली। इनके नाम शिवम और अभिषेक है, दोनो को क्रमश: 2,989 और 2,372 रैंक मिली है, जानें दोनों भाइयों ने JEE एडवांस्ड क्रैक करने का श्रेय किसे दिया, कहा से मिली प्रेरणा

जेईई एडवांस्ड की सफलता की कहानी

JEE Advanced Success Story: जब कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति प्रबल हो तो लक्ष्य तक पहुंचने के रास्ते भी अपने आप बनने लगते हैं, ठीक ऐसा ही हुआ शिवम और अभिषेक नाम के दो भाइयों के साथ, जिन्होंने अपने परिवार को आर्थिक रूप से जूझते हुए देखा, और अपनी व परिवार की किस्मत बलदने के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षा पास करने की ठान ली। दोनों भाइयों ने ऐसी लगन दिखाई कि साथ में JEE एडवांस्ड क्रैक कर दिखाया और पिता का मान सम्मान बढ़ाने के साथ उन सभी उम्मीदवारों के लिए आदर्श बन गए, जिनके पास संसाधन तो हैं, लेकिन कोशिशों में कुछ कमी है।

600 रुपये कमाने वाले चित्रकार के बेटों ने जेईई रिजल्ट में गाड़ा झंडा

शिवम और अभिषेक दोनों चचेरे भाई हैं। दोनों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में क्रमशः 2,989 और 2,372 रैंक हासिल की। TOI रिपोर्ट के अनुसार, उन दोनों के पिता चित्रकार हैं और सारा दिन मेहनत करने के बाद लगभग 600 रुपये के आसपास बना लेते हैं। कहानी तब शुरू हुई जब एक दिन स्कूल में वे चित्रकारी के लिए गए और वहां उन्हें जेईई परीक्षा के बारे में पता चला। यहां से उन्होंने एक सपना पिरोया और अपने बच्चों को बताया।
बच्चों ने पिता के सजाए ख्वाबों में रंग भरने की सफल कोशिश की और दोनों ने JEE एडवांस्ड क्रैक कर दिखाया। सच में यह एक असली पिता और चित्रकार हैं, जिसने चित्रकारी करते करते अपने बच्चों का करियर डिजाइन किया, और बच्चों ने पिता की मेहनत पर पानी नहीं, बल्कि सुंदर रंग भरा।
End Of Feed