JEE Advanced Topper Inspirational Story: मिला 1.3 करोड़ रुपये का जॉब प्लेसमेंट, प्रेरणा से भरी है अचिंत्य नाथ की कहानी

JEE Advanced Topper Inspirational Story in Hindi: जेईई एडवांस्ड 2020 में 404 रैंक लाने वाले Achintya Nath को 1.3 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। उन्होंने टाइम्स नाउ नवभारत इंग्लिश से बात चीत में अपने इस शानदार सफर के बारे में बताया है, जो कि प्रेरणा से भरा है, आपको भी यह जानना चाहिए।

जेईई एडवांस टॉपर की प्रेरणादायक कहानी हिंदी में

JEE Advanced Topper Inspirational Story in Hindi: आईआईटी रुड़की ने हाल ही में 24वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया था। यही के एक छात्र हैं Achintya Nath, जो कि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं, इन्होंने 2020 में जेईई एडवांड के जरिये आईआईटी रुड़की में एडमिशन लिया था। जेईई एडवांस्ड में इनकी रैंक 404 थी, आज इन्हें 1.3 करोड़ रुपये का पैकेज मिल चुका है। Achintya Nath ने टाइम्स नाउ नवभारत इंग्लिश से बात चीत में अपने इस शानदार सफर के बारे में बताया है, जो कि प्रेरणा से भरा है, आपको भी यह जानना चाहिए।

IIT Roorkee 24th Convocation में आत्मविश्वास से भरपूर दिख रहे Achintya Nath ने बताया अब वे ग्रेजुएट हो चुके हैं। उन्हें फाइनल एग्जाम से पहले ही 1.3 करोड़ रुपये प्रति वर्ष (सीटीसी) की नौकरी का प्रस्ताव मिल चुका है और वह अपने जीवन का अगला चरण शुरू करने जा रहे हैं।

अचिंत्य खुशी से मुस्कुराते हुए अपनी यात्रा के बारे में छोटी-छोटी बातें साझा की पढ़िए उनकी दिलचस्प कहानी

End Of Feed