JEE Main 2023: 12 मार्च तक जेइई अप्रैल सत्र के लिए आवेदन, एप्लाई करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

JEE Main 2023 सत्र 2 के लिए परीक्षा 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित करायी जाएगी। NTA द्वारा आवेदन पत्र 15 फरवरी 2023 को जारी कर दिए गए थे और इच्छुक योग्य छात्र 12 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

JEE Main 2023 online Application: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा जेइई मेन दो सत्रों में करायी जा रही है। यह परीक्षा जनवरी और अप्रैल में होती है। जेइई मेन 2023 अप्रैल सत्र के लिए आवेदन पत्र इन दिनों भरे जा रहे हैं। NTA द्वारा आवेदन पत्र 15 फरवरी 2023 को जारी कर दिए गए थे और इच्छुक योग्य छात्र 12 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। JEE Main 2023 सत्र 2 के लिए परीक्षा 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित करायी जाएगी।

जनवरी सत्र के लिए JEE Main 2023 परीक्षा के (JEE Main Result 2023) पेपर 1 और पेपर 2 के नतीजे जारी भी हो चुके हैं। उससे पहले जेइई मेन की आंसर (JEE Main 2023) की जारी की गई थी। छात्र जो JEE Main 2023 के दूसरे सत्र में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा।

  • जिन छात्रों ने JEE Main 2023 सत्र 1 की परीक्षा के लिए आवेदन किया था, शुल्क जमा कर चुके हैं और सत्र 2 में भी उपस्थित होना चाहते हैं, वे अपनी पिछली लॉगिन जानकारी डालकर फॉर्म भर सकते हैं।
  • सभी छात्रों को (पहले से पंजीकृत और नए पंजीकृत) आवेदन पत्र भरने के दौरान अपना स्थायी पता और वर्तमान पता प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
  • सभी अभ्यर्थी ध्यान दें - केवल एक ही आवेदन पत्र (JEE Main Answer Key) भरें।
  • एक से अधिक आवेदन पत्र भरने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा और अभ्यर्थी के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed