JEE Main 2023: जेईई एडवांस के लिए 75 प्रतिशत पात्रता मानदंड में होगा बदलाव? शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

JEE Main 2023 Exam: क्या 2023 के लिए जेईई मेन परीक्षा का 75 प्रतिशत मानदंड हटा दिया गया है? शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पात्रता छूट की मांग पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर छात्रों की ओर से लगातार मांग भी उठाई जा रही है।

Dharmendra Pradhan JEE Main 2023 eligibility relaxation

JEE Main 2023 को लेकर बोले धर्मेंद्र प्रधान

JEE Main 2023 Eligibility Criteria: सांसद कार्ति पी चिदंबरम के जेईई मेन और एडवांस 2023 के लिए 75 फीसदी पात्रता मानदंड से एक बार छूट का आग्रह करने वाले पत्र का जवाब देते हुए, शिक्षा मंत्री ने कहा कि मामला संबंधित विभाग को भेज दिया गया है। दिसंबर के पहले सप्ताह में, लोकसभा सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने भारत सरकार से जेईई 2023 के लिए पात्रता मानदंड (JEE Eligibility Criteria) में ढील देने का आग्रह किया है। उन्होंने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एक पत्र लिखा है और उल्लेख किया है कि जेईई मेन, एडवांस दोनों परीक्षाओं में तकनीकी गड़बड़ियों और अन्य त्रुटियों के कारण पिछले साल, कई उम्मीदवारों को अपनी प्रतिक्रिया पत्रक में विसंगतियों और परिणाम में त्रुटियों का सामना करना पड़ा था।

उन्होंने पत्र में उल्लेख किया, 'मैं 2022 में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) - मेन्स और एडवांस के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों की ओर से उठाई गई चिंताओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। इन उम्मीदवारों ने भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए मेहनत से पढ़ाई की है, हालांकि, कई बाधाएं जो पूरी तरह से उनके नियंत्रण से बाहर थीं और उन्हें परीक्षा में सही अवसर से वंचित कर दिया।'

शिक्षा मंत्री की प्रतिक्रिया को साझा करने के लिए सांसद ने ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने ट्वीट किया, 'शिक्षा मंत्री ने #JEE2023 के लिए पात्रता मानदंड में तत्काल छूट का अनुरोध करने वाले मेरे पत्र का जवाब दिया है। मुझे उम्मीद है कि सरकार पीड़ित छात्रों के अनुरोधों और चिंताओं पर गौर करेगी।'

जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन जारी: जेईई मेन 2023 का रजिस्ट्रेशन चल रहा है और 12 जनवरी को बंद होने वाला है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन एनटीए की ओर से आयोजित किया जा रहा है। जेईई मेन्स 2023 जनवरी सेशन की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी। छात्र बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए जेईई 2023 परीक्षा स्थगित करने के लिए हैशटैग के साथ ट्विटर पर अपनी मांग उठा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited