JEE Main 2023: तय समय पर ही होगी जेईई मेन परीक्षा, jeemain.nta.nic.in पर जल्द कर लें अप्लाई

JEE Main 2023: जनवरी सेशन के लिए ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 24 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा। हालांकि, कई स्टूडेंट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।

जेईई मेन एग्जाम 2023

JEE Main 2023: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2023 जनवरी सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर 12 जनवरी 2023 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनटीए की ओर से जेईई मेन 2023 का आयोजन दो सेशन में किया जाएगा। जेईई मेन जनवरी सेशन के बाद अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए 7 फरवरी से रजिस्ट्रशेन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

JEE Main 2023: कब होगी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जनवरी सेशन के लिए जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। हालांकि, बोर्ड एग्जाम के चलते कई स्टूडेंट्स परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि एग्‍जाम बोर्ड परीक्षा के 15 दिन पहले आयोजित किया जाएगा, जिसकी वजह से उनकी तैयारी प्रभावित होगी। इतने कम समय में परीक्षा की तैयारी कर पाना संभव नहीं है। इसके अलावा अगले सेशन की तैयारी के लिए उन्हें तीन महीने से भी कम का समय मिल रहा है।

End Of Feed