JEE Main 2023: पेपर 2 का रिजल्ट जल्द होने वाला है जारी, jeemain.nta.nic.in से कर सकेंगे चेक
तैयार हो जाएं, जेईई मेन 2023 पेपर 2 का रिजल्ट जल्द जारी किए जाने की रिपोर्ट है। जेईई मेंस पेपर 1 का रिजल्ट कुछ दिन पहले जारी हो चुका है, अब पेपर 2 रिजल्ट की बारी है, जिसकी घोषणा jeemain.nta.nic.in पर की जाने वाली है।
Jee Mains पेपर 2 का रिजल्ट
Joint Entrance Exam,
बता दें, जेईई मेन पेपर 1 का परिणाम जो कि बीई/बीटेक पेपर है, पहले ही जारी किया जा चुका है, उम्मीदवार बी.आर्क और बी.प्लान के परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए पेपर 2ए और 2बी का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगी। एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को इसे एक्सेस करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
IIT JEE एडवांस्ड 2023 के लिए पंजीकरण 30 अप्रैल, 2023 से शुरू हो चुका है। सफल उम्मीदवार इसके लिए JEE एडवांस की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।
जेईई मेन 2023 सत्र 2 परिणाम दिनांक
पेपर 2 के लिए जेईई मेन सत्र 2 का परिणाम मई-दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, एनटीए ने अभी कोई रिजल्ट डेट जारी नहीं की है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर भी बने रहें।
जेईई मेन 2023 पेपर 2ए (बी आर्क): गणित (पार्ट-I) और एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट-II) परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited