JEE Main 2023 Result Date: कब जारी होगा जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट, jeemain.nta.nic.in पर ऐसे करें चेक

JEE Main Result Date 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही अप्रैल सेशन की परीक्षाओं के लिए JEE Main 2023 का रिजल्ट जारी करेगा। उम्मीदवार अपना रिजल्ट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। NTA ने अभी तक परिणाम की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है। परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी ने 19 अप्रैल, 2023 को अनंतिम उत्तर कुंजी और उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं जारी कीं।

JEE Main Result Date 2023

JEE Mains 2023 Result Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से बहुत जल्द ही अपनी वेबसाइट पर ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का रिजल्ट घोषित करेगी। जेईई मेन 2023 में शामिल होने वाले उम्मीदवार जेईई मेन 2023 का रिजल्ट जारी होने के बाद एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। एजेंसी ने 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा आयोजित की थी।

संबंधित खबरें

इसके लिए अनंतिम उत्तर कुंजी यानी प्रोविजनल आंसर की 19 अप्रैल को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 21 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज करने की अनुमति दी गई थी। उम्मीद है कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उपरोक्त परीक्षा परिणाम एक सप्ताह के अंदर घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि जेईई मेन रिजल्ट जारी होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

संबंधित खबरें

एजेंसी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाने वाले जेईई मेन्स रिजल्ट के साथ टॉपर्स, पर्सेंटाइल, कट-ऑफ मार्क्स और अन्य विवरण जारी करेगी। उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed