JEE Main 2023 Session 2 Analysis: ऐसा रहा जेईई मेन का सेशन 2 पेपर, जानिए किस विषय से आए कैसे प्रश्न

JEE Main 2023 Session 2 Exam Analysis: जेईई मेन 2023 सेशन 2 परीक्षा संपन्न हो चुकी है। जेईई मेन शिफ्ट 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों ने परीक्षा विश्लेषण साझा किया गया है और कठिनाई स्तर के मामले में पेपर को 'मध्यम' के रूप में रेट किया है। यहां पर पेपर का विश्लेषण चेक कर सकते हैं।

जेईई मेन 2023 सेशन 2 परीक्षा

JEE Main 2023 Session 2 Exam Analysis: संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2023 सेशन 2 के लिए पूरी हो चुकी है। एनटीए यानी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से जेईई मेन अप्रैल सेशन की अंतिम परीक्षा या फाइनल एग्जाम 15 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा जेईई मेन शिफ्ट 2 परीक्षा के अंदर शामिल उम्मीदवारों ने परीक्षा विश्लेषण भी साझा किया है। जेईई मेन परीक्षा के कठिनाई स्तर के मामले में पेपर को 'मध्यम' के रूप में रेट किया है। कुछ छात्रों ने साझा किया कि कुछ प्रश्न लंबे और समय लेने वाले थे। कुल मिलाकर पेपर संतुलित प्रश्नों से भरा हुआ था।

संबंधित खबरें

जेईई मेन 2023 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाती है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे खत्म हुई। उम्मीदवार शिफ्ट 2 परीक्षा के प्रारंभिक विषयवार विश्लेषण को चेक कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

कठिनाई स्तर पर भौतिकी को आसान से मध्यम स्तर पर आंका गया था। इसमें ज्यादातर आसान और मध्यम प्रश्न शामिल थे। अधिकांश प्रश्न एनसीईआरटी आधारित थे और सभी प्रमुख यूनिट में समान रूप से वितरित किए गए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed