JEE Main 2024: जेईई मेन्स एग्जाम के नियम हुए सख्त, अब टॉयलेट ब्रेक के बाद दोबारा होगी चेकिंग और बायोमेट्रिक

JEE Main 2024, JEE Main New Rule: जेईई मेन्स एग्जाम के नियम सख्त कर दिए गए हैं। अब अभ्यर्थियों को टॉयलेट ब्रेक के बाद दोबारा चेकिंग और बायोमेट्रिक से गुजरना होगा।

JEE Mains Exam 2024

JEE Mains Exam 2024

तस्वीर साभार : भाषा

JEE Main 2024, JEE Main New Rule: जेईई मेन्स एग्जाम के लिए नियम अब और सख्त कर दिए गए हैं। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब टॉयलेट ब्रेक लेने के बाद फिर से चेकिंग करानी होगी। इसके साथ ही उसका बायोमेट्रिक भी दोबारा होगा। चेकिंग और बायोमेट्रिक कराने के बाद ही वह परीक्षा हॉल में प्रवेश कर सकेंगे। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

सभी के लिए नियम हुए सख्त

जानकारी के अनुसार, अधिकारियों, परीक्षकों, स्टाफ सदस्यों और जलपान परोसने में मदद करने वालों को भी इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा। एनटीए निदेशक सुबोध कुमार सिंह ने बताया, ‘‘इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अनुचित साधनों के इस्तेमाल या छद्म उपस्थिति का एक भी मामला न हो। हमारे पास पहले से ही सख्त तंत्र हैं, लेकिन विचार यह सुनिश्चित करना है कि ऐसी एक भी घटना न हो।’’

आगे भी लागू होगी ये प्रक्रिया

वर्तमान में जेईई मेन्स एग्जाम के दौरान प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की जांच की जाती है और बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज की जाती है। सिंह ने कहा, ‘‘यही प्रक्रिया आगे चलकर अन्य परीक्षाओं के लिए भी लागू की जाएगी।’’

क्या है जेईई मेन्स परीक्षा

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) जैसे केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। मेधा सूची के शीर्ष 20 प्रतिशत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा जेईई (एडवांस्ड) में बैठने के लिए पात्र हो जाते हैं।

कब होगी जेईई मेन्स परीक्षा

इस साल जेईई (मेन्स) का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी तक ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में होगी। वहीं, इसका रिजल्ट 12 फरवरी को घोषित किया जाएगा। बता दें कि जेईई मेन के लिए इस साल 12.3 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited