JEE Main 2024: जेईई मेन्स एग्जाम के नियम हुए सख्त, अब टॉयलेट ब्रेक के बाद दोबारा होगी चेकिंग और बायोमेट्रिक

JEE Main 2024, JEE Main New Rule: जेईई मेन्स एग्जाम के नियम सख्त कर दिए गए हैं। अब अभ्यर्थियों को टॉयलेट ब्रेक के बाद दोबारा चेकिंग और बायोमेट्रिक से गुजरना होगा।

JEE Mains Exam 2024

JEE Main 2024, JEE Main New Rule: जेईई मेन्स एग्जाम के लिए नियम अब और सख्त कर दिए गए हैं। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब टॉयलेट ब्रेक लेने के बाद फिर से चेकिंग करानी होगी। इसके साथ ही उसका बायोमेट्रिक भी दोबारा होगा। चेकिंग और बायोमेट्रिक कराने के बाद ही वह परीक्षा हॉल में प्रवेश कर सकेंगे। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

सभी के लिए नियम हुए सख्त

जानकारी के अनुसार, अधिकारियों, परीक्षकों, स्टाफ सदस्यों और जलपान परोसने में मदद करने वालों को भी इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा। एनटीए निदेशक सुबोध कुमार सिंह ने बताया, ‘‘इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अनुचित साधनों के इस्तेमाल या छद्म उपस्थिति का एक भी मामला न हो। हमारे पास पहले से ही सख्त तंत्र हैं, लेकिन विचार यह सुनिश्चित करना है कि ऐसी एक भी घटना न हो।’’

आगे भी लागू होगी ये प्रक्रिया

वर्तमान में जेईई मेन्स एग्जाम के दौरान प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की जांच की जाती है और बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज की जाती है। सिंह ने कहा, ‘‘यही प्रक्रिया आगे चलकर अन्य परीक्षाओं के लिए भी लागू की जाएगी।’’

End Of Feed