JEE Main 2024: जनवरी में होगी जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन

JEE Main 2024, JEE Main Notification 2024 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जल्द जारी किया जाएगा। बता दें कि यह परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाएगी।

JEE Main Exam 2024

JEE Main Exam 2024

JEE Main 2024, JEE Main Notification 2024 Date: जेईई एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE Main Session 1 Exam 2024) का नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद स्टूडेंट्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

JEE Main Exam Date 2024: कब होगी जेईई मेन परीक्षा

एनटीए एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी तक किया जाएगा। वहीं, सेशन 2 की परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगी। यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में होगी। दोनों सत्रों के लि एडमिट कार्ड एग्जाम से 15 दिन पहले या फिर एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा।

JEE Main Notification 2024: कब आएगा नोटिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेईई मेन एग्जाम का नोटिफिकेशन नवंबर के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। अभ्यर्थी जेईई मेन की वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई क सकेंगे।

How to Apply for JEE Main Exam 2024

  • जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर जेईई मेन एग्जाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।

JEE Main Exam 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई

जेईई मेन परीक्षा के लिए आयु सीमा की कोई पाबंदी नहीं है। हालांकि, एक चीज आपको परीक्षा में बैठने से रोक सकती है। दरअसल, जेईई मेन परीक्षा 2022 में 12वीं पास करने के अगले दो साल बाद तक ही आप परीक्षा दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited