JEE Main 2024: जारी हुई जेईई मेंस एग्जाम सिटी स्लिप, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

JEE Main 2024 Session 1 Exam City Slip: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने jeemain.nta.ac.in पर जेईई मेंस परीक्षा (मुख्य) 2024 सत्र 1 के लिए परीक्षा सिटी स्लिप गई है, उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

जेईई मेंस एग्जाम सिटी स्लिप

JEE Main 2024 Session 1 Exam City Slip: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने jeemain.nta.ac.in पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2024 सत्र 1 के लिए परीक्षा सिटी स्लिप (Jee Mains 2024 City Allotment) गई है, उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। जो उम्मीदवार आगामी परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत हैं, वे इसे जल्द से जल्द चेक व डाउनलोड कर लें। इस एग्जाम सिटी स्लिप में परीक्षा शहर सूचना होती है।

संबंधित खबरें

नोटिस के मुताबिक, एनटीए द्वारा जारी एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप (JEE Main 2024 City Allotment Slip Link) अभी केवल बी आर्क और बी प्लानिंग प्रोग्राम के लिए है।

संबंधित खबरें

एनटीए ने आगामी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) - 2024 सत्र 1 के संबंध में भी जानकारी जारी की। परीक्षा भारत के बाहर के शहरों सहित देश भर के विभिन्न केंद्रों पर होगी। उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि, पाठ्यक्रम का नाम और सुरक्षा पिन का उपयोग करके एनटीए द्वारा होस्ट किए गए जेईई के परीक्षा पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। ये विवरण जमा करने के बाद, वे सूचना पर्ची में उल्लिखित अपने आवंटित शहर (JEE Main 2024 City Slip) की जांच कर सकेंगे

संबंधित खबरें
End Of Feed