JEE Mains 2024: जेईई मेन 2024 सत्र 2 के लिए आवेदन आज से, जानें कितनी है एप्लीकेशन फीस
JEE Main 2024 Session 2 Registration At official website Jeemain.Nta.Nic.In: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, संयुक्त प्रवेश परीक्षा सत्र 2 (NTA JEE Main 2024 Session 2) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 2 फरवरी से शुरू हो रही है। जो उम्मीदवार पात्र और इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर जेईई मेन 2024 सत्र 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
JEE Main 2024 Registration
JEE Main 2024 Session 2 Registration At official website Jeemain.Nta.Nic.In: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, संयुक्त प्रवेश परीक्षा सत्र 2 (NTA JEE Main 2024 Session 2) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 2 फरवरी से शुरू हो रही है। जो उम्मीदवार पात्र और इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर जेईई मेन 2024 सत्र 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन सत्र 2 पंजीकरण प्रक्रिया 2 मार्च को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार जेईई मेन्स 2024 सत्र 2 (JEE Mains 2024 Session 2) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
How to apply for JEE Main 2024 Session 2
- आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं
- होमपेज पर, लिंक पर क्लिक करें - "JEE(Main) 2024 : Click Here to Login"
- एक नई विंडो दिखाई देगी, यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं या मौजूदा उपयोगकर्ता हैं तो खुद को पंजीकृत करें, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
- अब अप्रैल सत्र के लिए जेईई मेन ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
जेईई मेन 2024 का दूसरा सत्र - JEE Main 2024 Session 2
जेईई मेन 2024 का दूसरा सत्र 1 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। जनवरी सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2024 तक यानी आज तक आयोजित की गई।
JEE Main 2024 Session 2 Registration Fees
आवेदन शुल्क की बात करें तो अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को भारत में केंद्रों के लिए - 1,000 और भारत के बाहर के केंद्रों के लिए - 5,000 रुपये देने होंगे। वहीं अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को भारत में केंद्रों के लिए - 800 और भारत के बाहर के केन्द्रों के लिए - 4,000 रुपये देने होंगे। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों को भारत में केंद्रों के लिए - 500 और भारत से बाहर के केन्द्रों के लिए - 2,500 रुपये देने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited