JEE Main 2024 Session 2 Result: जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट जारी, 56 छात्रों को 100 परसेंटाइल, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

JEE Main Session 2 Result 2024 Declared: जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। JEE Main Result 2024 चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा।

JEE Main Session 2

जेईई मेन्स सेशन 2 रिजल्ट 2024

JEE Main Session 2 Result 2024 Declared: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। JEE Main Result 2024 चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा। बता दें कि सेशन 2 के रिजल्ट के बाद कुल 56 छात्रों को 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है।

जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 4 मार्च 2024 तक का समय दिया गया था। इस परीक्षा का आयोजन 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक हुआ था। अब परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

JEE Main Session 2 Result ऐसे करें चेक

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर जेईई मेन 2024 रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
  • यह आपको लॉगिन विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको अपनी साख दर्ज करनी होगी और 'सबमिट' पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद जेईई मेन 2024 सेशन 2 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसके बाद रिजल्ट को डाउनलोड करें।
  • आखिरी में काउंसलिंग में काम आने के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
JEE Main Session 2 Result 2024 Declared यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

JEE Advanced 2024 के लिए कब से करें अप्लाई

एनटीए आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन 2024 कटऑफ जारी करेगा। जो छात्र वैध अंकों के साथ जेईई मेन के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं, वे आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए 27 अप्रैल, 2024 से जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं। जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जून, 2024 को अस्थायी रूप से शुरू होगा।

योग्य उम्मीदवार कॉलेज आवंटन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा हो गई है। जेईई मेन्स सेशन 2 काउंसलिंग प्रक्रिया में उपस्थित होने के समय उम्मीदवारों को नीचे दिए डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।

  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • उम्मीदवार का फोटो पहचान पत्र जो मतदाता पहचान पत्र,
  • ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड हो सकता है।
  • छात्रों के पास तीन पासपोर्ट आकार के फोटो होने चाहिए
  • जन्मतिथि निर्दिष्ट करने वाला प्रमाणपत्र
  • अनंतिम आवंटन पत्र का पत्र
  • उम्मीदवार की श्रेणी का उल्लेख करने वाला प्रमाण पत्र
  • सीट स्वीकृति भुगतान की रसीद
  • स्कोरकार्ड के साथ जेईई मेन प्रवेश पत्र

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited