JEE Main 2024 Session 2 Topper: किसान के बेटे ने टॉप की जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा, महाराष्ट्र के नीलकृष्ण को 100 परसेंटाइल

Who is JEE Main Session 2 Topper: जेईई मेन्स के सेशन 2 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। इस परीक्षा में कुल 56 छात्रों को 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। जेईई मेन्स रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है। महाराष्ट्र के रहने वाले गजारे नीलकृष्ण नीलकुमार ने ऑल इंडिया रैंक 1 लाकर इतिहास रच दिया है। निलकृष्ण के पिता पेशे से एक किसान हैं।

JEE Main Session 2 Topper गजारे नीलकृष्ण नीलकुमार

JEE Main Session 2 Topper Gajare Nilkrishna Nirmalkumar: जेईई मेन्स के सेशन 2 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। इस परीक्षा में कुल 56 छात्रों को 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। जेईई मेन्स सेशन 2 में महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव के रहने वाले गजारे नीलकृष्ण नीलकुमार ने ऑल इंडिया रैंक 1 (JEE Main 2024 AIR 1 Gajare Nilkrishna Nirmalkumar) लाकर इतिहास रच दिया है। निलकृष्ण के पिता पेशे से एक किसान हैं।

जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 4 मार्च 2024 तक का समय दिया गया था। इस परीक्षा का आयोजन 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक हुआ था। अब परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है।

JEE Main Session 2 Topper Gajare Nilkrishna Nirmalkumar

महाराष्ट्र के रहने वाले गजारे नीलकृष्ण के पिता एक किसान के रूप में काम करते हैं, जबकि उनकी मां एक गृहिणी हैं। गजारे बताते हैं कि उनके पिता को पता नहीं था कि जेईई क्या है, जब उन्होंने इसे समझाया तो वे हैरान और प्रसन्न हो गए। नीलकृष्ण ने जेईई मेन्स सेशन 1 की परीक्षा में भी टॉप किया था।

End Of Feed