JEE Main 2025 Exam Date: इंतजार खत्म! आ गई जेईई मेन की डेट, जनवरी में इस दिन होंगी परीक्षाएं, देखें शेड्यूल
JEE Main 2025 Exam Date Announced: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जेईई मेन 2025 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वो JEE Main की वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर परीक्षा की तारीख देख सकते हैं।
जेईई मेन एग्जाम डेट
JEE Main 2025 Exam Date Announced: इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जेईई मेन 2025 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वो JEE Main की वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर परीक्षा की तारीख देख सकते हैं।
जेईई मेन 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हुई थी। एनटीए ने JEE Main 2025 Exam Pattern में कुछ बदलाव किया है। देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा में हर साल 15 से 20 लाख छात्र शामिल होते हैं। ऐसे में यह परीक्षा बेहद अहम है। आइए जानते हैं NTA ने एग्जाम पैटर्न में क्या बदलाव किया है।
JEE Main Exam Date: कब होगी परीक्षाएं?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन 2025 परीक्षा का आयोजन जनवरी माह मे ही होगा। पेपर 1 यानी BE और BTech कोर्स के लिए परीक्षाएं 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को होंगी। वहीं, BArch कोर्स के लिए परीक्षा 30 जनवरी 2025 को होगी। हर दिन परीक्षाएं दो शिफ्ट में होगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
JEE Main Exam Schedule ऐसे करें चेक
- एग्जाम शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर New Updates के लिंक पर जाएं।
- अब Examination Schedule for JEE (Main)-2025 Session-1 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एग्जाम शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
- एग्जाम शेड्यूल चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
JEE Main 2025 Session 1 Exam Schedule यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।
JEE Main Exam Pattern 2025
इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा जेईई मेन में तीन खंड होते हैं। इसमें फिजिक्स कैमिस्ट्री और मैथ्स होता है। तीन घंटे लंबी परीक्षा में कुल 90 प्रश्न शामिल हैं। हर एक अनुभाग से 30 सवाल होते हैं। पार्ट A में प्रति विषय 20 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होते हैं, जबकि अनुभाग बी में 10 संख्यात्मक प्रश्न होते हैं। संशोधित पैटर्न के तहत सेक्शन बी के सभी पांच प्रश्न अनिवार्य होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited