JEE Main 2025 Exam Date: इंतजार खत्म! आ गई जेईई मेन की डेट, जनवरी में इस दिन होंगी परीक्षाएं, देखें शेड्यूल

JEE Main 2025 Exam Date Announced: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जेईई मेन 2025 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वो JEE Main की वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर परीक्षा की तारीख देख सकते हैं।

जेईई मेन एग्जाम डेट

JEE Main 2025 Exam Date Announced: इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जेईई मेन 2025 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वो JEE Main की वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर परीक्षा की तारीख देख सकते हैं।

जेईई मेन 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हुई थी। एनटीए ने JEE Main 2025 Exam Pattern में कुछ बदलाव किया है। देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा में हर साल 15 से 20 लाख छात्र शामिल होते हैं। ऐसे में यह परीक्षा बेहद अहम है। आइए जानते हैं NTA ने एग्जाम पैटर्न में क्या बदलाव किया है।

JEE Main Exam Date: कब होगी परीक्षाएं?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन 2025 परीक्षा का आयोजन जनवरी माह मे ही होगा। पेपर 1 यानी BE और BTech कोर्स के लिए परीक्षाएं 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को होंगी। वहीं, BArch कोर्स के लिए परीक्षा 30 जनवरी 2025 को होगी। हर दिन परीक्षाएं दो शिफ्ट में होगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

End Of Feed