JEE Main 2025 Exam Date: दो चरणों में होगा जेईई मेंस, जानें कब तक होगी परीक्षा क्या है लेटेस्ट खबर

JEE Main 2025 Exam Date: जेईई मेंस परीक्षा 2025 को लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी ​होने वाला है। एनटीए दो सत्रों में जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन करेगी। जानें कब होगी सत्र 1 व सत्र 2 की परीक्षा?

जेईई मेंस 2025 परीक्षा कब होगी (Image - TNN)

JEE Main 2025 Exam Date: जेईई मेंस परीक्षा 2025 को लेकर इंतजार करने वाले छात्रों को ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। JEE Main 2025 Notification जल्द जारी होने की संभावना है। National Testing Agency दो सत्रों में Joint Entrance Examination (JEE) का आयोजन करेगी। जानें क्या हो सकती है JEE Main 2025 Exam Date Session 1 और JEE Main 2025 Exam Date Session 2

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने घोषणा की है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य)-2025 परीक्षा के सेक्शन बी के लिए वैकल्पिक प्रश्न अब उपलब्ध नहीं होंगे। एजेंसी ने एक अलग घोषणा में कहा कि जेईई मेन 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी jeemain.nta.ac.in पर जल्द ही पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी।

JEE Main 2025 Notification, जेईई मेंस परीक्षा 2025 नोटिफिकेशन

खबर के अनुसार, JEE Main 2025 Notification को इसी माह के अंत तक या नवंबर की शुरुआत तक जारी किया जा सकता है। एक बार विज्ञप्ति जारी होने के बाद JEE Main 2025 Exam Date भी क्लियर हो जाएगी।

End Of Feed