JEE Main City Intimation Slip 2024 OUT: जारी हुई जेईई मेन सेशन 2 की एग्जाम सिटी स्लिप, जानें jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड करने की पूरी जानकारी

JEE Main 2024 City Intimation Slip released, Check: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने jeemain.nta.ac.in पर सेशन 2 के लिए जेईई मेन सिटी इंटिमेशन स्लिप 2024 जारी कर दी है। उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें, और जानें कब तक आएंगे एडमिट कार्ड

जेईई मेन सेशन 2 की एग्जाम सिटी स्लिप

JEE MAIN 2024 SESSION 2 EXAM CITY INTIMATION SLIP RELEASED AT JEEMAIN.NTA.AC.IN, Check Link Here: इंतजार हुआ खत्म। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार Jee Main official website - jeemain.nta.ac.in से परीक्षा सिटी स्लिप को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि यहां खबर में डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, साथ ही JEE Main 2024 Session 2 admit card डाउनलोड होने की तिथि भी देख सकते हैं।

जो उम्मीदवार सत्र 2 परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं, उन्हें बता दें, कि एग्जाम सिटी स्लिप को एडमिट कार्ड न समझें, क्योंकि दोनों अलग अलग हैं। jee main official website jeemain.nta.ac.in /jeemain.nta.nic.in से परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने का तरीका देखें।

जेईई मेन सिटी इंटिमेशन स्लिप 2024 - कैसे डाउनलोड करें?

End Of Feed