कोर्ट ने नहीं बदली जेईई मेन 2023 परीक्षा की, बॉम्बे हाईकोर्ट में 21 फरवरी को अगली सुनवाई
JEE Main 2023 Postponed or Not Live News Updates in English: Read Here
बॉम्बे हाई कोर्ट संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन को स्थगित करने की याचिका जल्द शुरू करेगा। छात्रों ने तारीखों में राहत के लिए एचसी से संपर्क किया और अनुरोध किया है कि परीक्षाएं अप्रैल और मई तक स्थगित कर दी जाएं हालांकि ऐसा फिलहाल नहीं हुआ है। जेईई मेन 2023 को स्थगन और कोर्ट की सुनवाई को लेकर लाइव अपडेट यहां पर देख सकते हैं।
JEE Mains 2023 update: परीक्षा स्थगित नहीं, 21 जनवरी को अगली सुनवाई
जेईई मेन्स 2023 परीक्षा को फिलहाल स्थगित नहीं किया गया है और इसे अब सेशन 1 के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा। जेईई मेन परीक्षा को लेकर अगली सुनवाई 21 फरवरी, 2023 को होनी है।JEE Mains date 2023: अप्लाई करने का अंतिम मौका
जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 जनवरी, 2023 रखी गई है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि परीक्षाएं स्थगित नहीं की जाएंगी और इसलिए परीक्षाएं जनवरी 2023 में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।NTA JEE Main 2023: पहले सेशन का टाइम
एनटीए की ओर से जारी किए गए आधिकारिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2023 का पहला सेशन 24 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक के लिए निर्धारित किया गया है।NTA JEE Main Exam 2023: पिछले साल की परीक्षा के बारे में कोर्ट ने ली जानकारी
एडवोकेट ने एसीजे को परीक्षा की डेट्स के बारे में सूचित किया। जेटी ने बताया कि जेईई की प्रक्रिया नवंबर 2022 में ही पूरी हो गई थी और इसलिए जनवरी 2023 की तारीखों से छात्र हैरान रह गए।JEE Mains Postponement: अदालत ने क्या पूछा?
एसीजे ने अधिवक्ता से परीक्षा स्थगित करने की याचिका के संबंध में पूछा है कि क्या जेईई मेन्स सत्र 1 की परीक्षा 31 मार्च तक संपन्न हो जाएगी? जिस पर जोसफ थाटे ने 'हां' में जवाब दिया। वह आगे बताते हैं कि भारत भर में अन्य परीक्षाएं भी हैं।JEE Mains Exam: याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख
एसीजे ने याचिकाकर्ता से अपना उत्तर दाखिल करने के लिए कहा है। इसके अलावा इस मामले में 21 फरवरी 2023 को दोबारा सुनवाई होना निर्धारित किया गया है।JEE Mains Exam 2022 Postponed: स्थगित करने विरोध में दलील
सुनवाई में एसीजे ने एडवोकेट जोसेफ से कहा कि जो छात्र जनवरी 2023 की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते, वे अप्रैल 2023 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वह आगे बताते हैं कि परीक्षा पैन इंडिया परीक्षा है और स्थगित करने पर इसका प्रभाव पूरे भारत में होगा।JEE Mains Exam: यहीं रहेंगी एग्जाम की डेट्स
जेईई मेन परीक्षा सेशन 1 के लिए जेईई मेन्स को स्थगित नहीं किया गया है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा डेट्स 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 रखी गई हैं।JEE Mains dates: डेट में कोई बदलाव नहीं?
जेईई मेन्स परीक्षा की डेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है और सेशन 1 की परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जनवरी 2023 में देश भर के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।JEE Main 2023: याचिकाकर्ताओं ने क्या कहा?
जेईई को लेकर याचिकाकर्ताओं ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) आधारित इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड में काफी छूट मांगी है। इसके अलावा जेईई मेन 2023 सूचना बुलेटिन के अनुसार, एक उम्मीदवार को एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मेन्स में क्वालीफाई के अलावा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी अंक हासिल करने की जरूरत है। कोविड-19 का प्रभाव देखते हुए पिछले कुछ सालों में इस नियम को हटाया गया था।JEE Main 2023 postponement: बॉम्बे हाईकोर्ट में स्थगित करने की याचिका
बॉम्बे हाईकोर्ट में आज जेईई मेन 2023 सेशन 1 से अप्रैल तक स्थगित करने और जेईई आधारित प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड में छूट की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होने वाली है।JEE Main 2023: क्या है 75 प्रतिशत मार्क्स को लेकर याचिका
याचिकाकर्ता का कहना है कि पिछले साल तक 75 प्रतिशत अंक का नियम लागू नहीं किया गया था और 'पात्रता में अचानक बदलाव' से लाखों छात्र प्रभावित होने वाले हैं। जनहित याचिका में कहा गया है, 'पात्रता उन छात्रों को प्रभावित करेगी जो मुख्य परीक्षा में बहुत अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन उनकी बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत न्यूनतम अंक नहीं हो सकते हैं।'JEE Main Exam 2023 LIVE - बॉम्बे हाईकोर्ट हियरिंग से जुड़े अपडेट
छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से संबंधित अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। वे सभी जिन्होंने पंजीकरण कराया है और शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता है, बॉम्बे हाईकोर्ट हियरिंग से जुड़े अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।JEE Main 2023 Live Updates: पांच बड़े बदलाव
75 फीसदी क्राइटीरियापरीक्षा शहरों को 514 से घटाकर 399 कर दिया गया है।जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन फीस 650 रुपये से 1 हजार रुपये तक कर दी गई है।अभिभावकों के जरूरी डिटेलएक सेशन के लिए एक आवेदनJEE Main 2023 Live Updates: सांसद ने पात्रता क्राइटीरिया को लेकर शिक्षा मंत्री से की अपील
सांसद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से जेईई मेन 2023 पात्रता मानदंड में ढील देने और साल 2020, 2021 में 12वीं कक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को जेईई मेन 2023 में शामिल होने की अनुमति देने का आग्रह किया है।JEE Main Exam 2023 LIVE - अभी नहीं हुई है परीक्षा स्थगित
जेईई मेन जनवरी की परीक्षा को अभी तक स्थगित नहीं किया गया है, जबकि मामला बॉम्बे एचसी में है, एजेंसी के करीबी सूत्रों और शिक्षा मंत्रालय ने बताया है कि अन्य परीक्षाओं की तारीखों के रूप में प्रवेश परीक्षा में देरी करने की कोई योजना नहीं है।JEE Main Exam 2023 LIVE - किस आधार पर होनी है सुनवाई
बॉम्बे हाई कोर्ट आज आईआईटी जेईई मेन 2023 को इस आधार पर स्थगित करने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा कि यह एक ही महीने में छात्रों की प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं से टकराता है।JEE Main Exam 2023 LIVE - बॉम्बे हाई कोर्ट की सुनवाई
जेईई मेन्स 2023 पंजीकरण प्रक्रिया 12 जनवरी, 2023 को समाप्त होगी, जिसमें ज्यादा समय नहीं बचा है, इसके लिए अंतिम तिथि बढ़ाने की संभावना कम है। खैर बॉम्बे हाई कोर्ट क्या फैसला लेता है इसके बाद ही अंतिम तिथि बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा।JEE Main Exam 2023 LIVE - याचिका में कही गई यह बात
शिक्षा मंत्री ने जेईई मेन 2023 के लिए पात्रता मानदंड में संशोधन और छात्रों के लिए 75% अनिवार्य आवश्यकता पर फिर से विचार करने के अनुरोध को अग्रेषित करने पर सहमति व्यक्त की है।JEE Main Exam 2023 LIVE Updates - खारिज किया गया परीक्षा स्थगित करने के अनुरोध
एनटीए ने जेईई मेन जनवरी परीक्षा स्थगित करने के अनुरोध को खारिज कर दिया है। एजेंसी के अनुसार, परीक्षा 24 जनवरी, 2023 से शुरू होने वाली है और विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा एडमिट कार्ड के साथ की जाएगी।JEE Main Exam 2023 LIVE - यह है जेईई मेन 2023 परीक्षा कार्यक्रम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी जेईई मेन 2023 परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। JEE Main 2023 Bombay HC hearing से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए पेज को अपडेट करें।JEE Main Exam 2023 LIVE - इसलिए दायर की गई याचिका
जेईई मेंस 2023 डेटशीट के अनुसार, याचिका पर सुनवाई इसलिए हो रही है, क्योंकि जेईई मेंस परीक्षा की तारीखें सीबीएसई बोर्ड डेटशीट से टकरा रही हैं, ऐसे में दोनों परीक्षाओं में टकराव की स्थिति को रोकने के लिए याचिका दायर की गई है ताकि अभी के लिए जेईई मेंस परीक्षा का स्थगित किया जा सके।JEE Main Exam 2023 LIVE - 75% पात्रता मानदंड में छूट की गई है मांग
जेईई मेन 2023 परीक्षा स्थगित करने की याचिका पर आज यानी 10 जनवरी 2023 को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। छात्र प्रतिनिधि द्वारा दायर याचिका में जनवरी 2023 सत्र में देरी की मांग की गई है और 75% पात्रता मानदंड में छूट का भी अनुरोध किया गया है।JEE Main Exam 2023 Live - 24 जनवरी से होनी है जेईई परीक्षा
जेईई मेन्स 2023 परीक्षा 24 जनवरी, 2023 से 31 जनवरी, 2023 तक निर्धारित है। बॉम्बे हाईकोर्ट आज जेईई मेन 2023 स्थगित करने की याचिका पर अदालत में सुनवाई करेगा। सुनवाई से जुड़ी हर खबर के लिए इस पेज पर बने रहें, क्योंकि यहां लगातार संबंधित जानकारी को ट्रैक किया जा रहा है।JEE Main Exam 2023 LIVE - IIT JEE मेन 2023 परीक्षा की तारीखों की घोषणा
इसके अतिरिक्त, दलील में दावा किया गया कि NTA ने पहले IIT JEE मेन 2023 परीक्षा की तारीखों की घोषणा दो या तीन महीने पहले की थी। शॉर्ट नोटिस के कारण इस बार छात्रों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं होगा।JEE Main Exam 2023 LIVE - लाखों छात्रों को होगी दिक्कत
याचिकाकर्ता ने यह भी दावा किया कि 75 प्रतिशत पात्रता मानदंड के कारण लाखों छात्रों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।JEE Main Exam 2023 LIVE - बोर्ड परीक्षा 2023 के बीच टकराव की बनी है स्थिति
बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका के अनुसार, जेईई मेन्स 2023 और बोर्ड परीक्षा 2023 के बीच टकराव होगा।JEE Main Exam 2023 LIVE - दायर याचिका में 75 फीसदी की छूट की मांग
हाईकोर्ट में दायर याचिका में पात्रता मानदंड में 75 फीसदी की छूट की भी मांग की गई है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एसवी गंगपुरवाला और न्यायमूर्ति संदीप वी मार्ने की पीठ बाल अधिकार कार्यकर्ता अनुभा श्रीवास्तव सहाय द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करेगी।JEE Main Exam 2023 LIVE - कुछ देर में शुरू होगी सुनवाई
बॉम्बे हाई कोर्ट आज यानी 10 जनवरी 2023 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2023) को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। लेटेस्ट जानकारी के लिए इस पेज पर बने रहें। जल्द ही सुनवाई शुरू होने वाली है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited