JEE Main Exam 2025: फुल स्लीव बैन, लड़कियां उतार दें झुमके और ब्रेसलेट, देखें जेईई मेन के लिए ड्रेसकोड

JEE Main Exam 2025 Dress Code, Guidelines: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन की पहले सेशन की परीक्षा कल यानी 22 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है। जेईई मेन के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर से जुड़ी गाइडलाइंस को जरूर ध्यान में रखना चाहिए। साथ ही एग्जाम सेंटर को लेकर कुछ ड्रेसकोड भी तय किए गए हैं।

जेईई मेन ड्रेसकोड

JEE Main Exam 2025 Dress Code, Guidelines: जेईई मेन की पहले सेशन की परीक्षा कल यानी 22 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है। देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन एग्जाम सेंटर को लेकर कुछ ड्रेसकोड भी तय किए गए हैं। जेईई मेन के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर से जुड़ी गाइडलाइंस को जरूर ध्यान में रखना चाहिए।

जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक होगी। हर दिन परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। 30 जनवरी वाली परीक्षा सिर्फ दूसरे शिफ्ट में होने वाली है। एग्जाम सेंटर के लिए ड्रेसकोड यहां देख सकते हैं।

JEE Main Exam Center Dress Code: जेईई के लिए ड्रेसकोड

  • फुल स्लीव के कपड़े पहनने से बचें। आधी आस्तीन की शर्ट, टी-शर्ट या टॉप पहनें।
  • पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है क्योंकि इनका इस्तेमाल प्रतिबंधित वस्तुओं को छिपाने के लिए किया जा सकता है।
  • भारी या कढ़ाई वाले कपड़े न पहनें। कैंडिडेट्स सरल और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है। जटिल डिजाइन, भारी कढ़ाई या बड़े बटन वाले कपड़े पहनने से बचें।
  • जूते पहनने पर रोक लगाई गई है। केवल सैंडल और चप्पल पहनने की अनुमति है। जूते पहनने से बचें क्योंकि उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच की आवश्यकता हो सकती है।
  • लड़कियों के लिए खास गाइडलाइंस जारी हुई है। लड़कियां एग्जाम सेंटर के बाहर ही झुमके, चुड़ियां और ब्रेसलेट उतर दें।
  • आभूषण, घड़ियां, बेल्ट, धूप का चश्मा या कोई भी धातु की वस्तुएं सख्त वर्जित की गई हैं।
  • धार्मिक पोशाक, जैसे बुर्का या पगड़ी पहनने वाले अभ्यर्थियों को पूरी तरह से सत्यापन के लिए परीक्षा केंद्र पर काफी पहले पहुंचना होगा।
End Of Feed