JEE Main Exam City Slip 2025: जारी होने जा रही जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम सिटी स्लिप, jeemain.nta.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड
JEE Main Exam City Intimation Slip 2025: जेईई मेन एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन दो सेशन में किया जाता है। जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम का आयोजन 2 अप्रैल, 3 अप्रैल, 4 अप्रैल, 7 अप्रैल, 8 अप्रैल और 9 अप्रैल 2025 को देश के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा।

JEE Main City Slip 2025
JEE Main Exam City Intimation Slip 2025: जेईई मेन एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम की सिटी स्लिप किसी भी वक्त जारी की जा सकती है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी जेईई मेन सिटी स्लिप 2025 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।
JEE Main Session 2 Exam 2025: अप्रैल में होगी परीक्षा
जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम का आयोजन 2 अप्रैल, 3 अप्रैल, 4 अप्रैल, 7 अप्रैल, 8 अप्रैल और 9 अप्रैल 2025 को देश के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एनटीए द्वारा एडमिट कार्ड से पहले जेईई मेन सिटी स्लिप जारी की जाएगी, जिसमें अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर से जुड़ी जानकारी चेक कर सकेंगे।
How to download JEE Main City Slip 2025
- सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
- अब अभ्यर्थी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जल्द, पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
JEE Main Exam 2025: राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा
जेईई मेन एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन दो सेशन में किया जाता है। जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम का आयोजन 22 जनवरी, 23 जनवरी, 24 जनवरी, 28 जनवरी, 29 जनवरी और 30 जनवरी 2025 को किया गया था। वहीं, पेपर 1 का रिजल्ट 11 फरवरी और पेपर 2 का रिजल्ट 23 फरवरी को किया गया। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

BSEB 12th Exam 2025: जल्द जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे पा सकेंगे मार्कशीट

AIBE 19 Result 2024: घोषित हुए अखिल भारतीय बार परीक्षा के परिणाम, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Current Affairs Today: वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 के अनुसार, दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन सा है? देखें 21 मार्च के करेंट अफेयर्स

KVS Balvatika Admission: कितनी है केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका की फीस, जानें कैसे मिलता है दाखिला

Education News Today: दिल्ली के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए पहले 'ड्रॉ' में जानें किन बच्चों का किया गया चयन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited