JEE Main Final Answer Key 2023: सेशन 2 जेईई आंसर की कब होगी जारी? jeemain.nta.nic.in पर तैयारी

JEE Main Final Session 2 Answer Key 2023: जेईई मेन 2023 सेशन 2 का परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है। जेईई मेन्स परीक्षा की फाइनल आंसर की इससे पहले जारी होगी। हाल ही में जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा 16 अप्रैल को सफलतापूर्वक पूरी हुई है।

JEE मेन फाइनल आंसर की 2023

JEE Main Session 2 Final Answer Key 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए 15 अप्रैल, 2023 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन्स परीक्षा का समापन करेगी। जल्द ही NTA JEE मेन प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा। जेईई मेन 2023 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है – सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक B.E/B Tech के लिए, लेकिन B.Arch/B Planning केवल दूसरी पाली में आयोजित की जाती है।

संबंधित खबरें

जेईई मेन का परिणाम अंतिम आंसर की के आधार पर जारी किया जाएगा। जेईई मुख्य सूचना बुलेटिन में एनटीए ने कहा, 'जेईई (मुख्य) - 2023 के परिणाम/एनटीए स्कोर की घोषणा के बाद उत्तर कुंजी के संबंध में कोई शिकायत नहीं की जाएगी।'

संबंधित खबरें

अंतिम उत्तर कुंजी अप्रैल के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है, जबकि अस्थाई आंसर की अगले सप्ताह जारी होने की उम्मीद है। जेईई मेन 2023 सेशन 2 का परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में घोषित होने की संभावना है। हालांकि इन तारीखों की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed