JEE Main Result 2024: देखें कैटेगरी वाइज कितने उम्मीदवारों को मिली सफलता

JEE Main Result 2024: एनटीए ने आज 13 फरवरी को संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मुख्य परीक्षा 2024 का रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार यहां से कैटेगरी वाइज उम्मीदवारों की सफलता का डाटा देख सकते हैं।

jee main result 2024 is out check category wise

जेईई मेन 2024 कैटेगरी वाइज रिजल्ट

Joint Entrance Examination, JEE Main Result 2024: एनटीए ने आज 13 फरवरी को संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मुख्य परीक्षा 2024 का रिजल्ट लिंक एक्टिव (Jee Mains 2024 Result Link Active) कर दिया है। उम्मीदवार यहां से कैटेगरी वाइज उम्मीदवारों की सफलता का डाटा देख सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सत्र 1 में 23 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। पिछले साल की तरह, किसी भी महिला उम्मीदवार ने 100 प्रतिशत अंक हासिल नहीं किए।

इस बार कुल 4,00,937 महिला उम्मीदवार पंजीकृत थे और 3,81,808 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। देखें श्रेणी-वार उम्मीदवारों की सफलता

जेईई मेन 2024: उम्मीदवारों का श्रेणी-वार सफलता - JEE Main 2024: Category-wise distribution of candidates

महिला 129611 47296 36116 12048 156736 381807
पुरुष 263025 103397 77392 26172 318249 788235
तीसरा सेक्स401016
कुल 392640 150693 113509 38220 474986 1170048
जेईई मेन 2024 (Jee Mains 2024 Exam) भारत में होने वाली एक लोकप्रिय परीक्षा है, जेईई मेन 2024 (Jee Mains 2024 in Hindi) का आयोजन भारत के बाहर 21 शहरों में किया गया है, जिनमें मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, लागोस/अबुजा, कोलंबो, जकार्ता, मॉस्को, ओटावा (Ottawa), पोर्ट लुइस, बैंकॉक और वाशिंगटन डी.सी. शामिल है।

जेईई मेन 2024 परीक्षा पहली बार अबू धाबी, हांगकांग और ओस्लो शहरों में भी आयोजित की गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited