JEE Main Result 2024: जल्द जारी होगा जेईई मेन्स का रिजल्ट, जानें क्या हो सकता है कट ऑफ मार्क्स

JEE Main Session 2 Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जेईई मेन्स 2024 का रिजल्ट अप्रैल में ही जारी किया जा सकता है। रिजल्ट के साथ जेईई मेन्स का कट ऑफ भी जारी होगा। उम्मीदवार जेईई मेन्स 2024 के लिए विषयवार कटऑफ के लिए अंक ऑनलाइन देख सकेंगे।

JEE Main Result 2024

जेईई मेन्स रिजल्ट जल्द जारी होगा

JEE Main Session 2 Result 2024: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली JEE Main 2024 परीक्षा खत्म होने वाली है। परीक्षा खत्म होने के बाद रिजल्ट की तैयारी शुरू हो जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई मेन्स परीक्षा सेशन 2 का रिजल्ट 25 अप्रैल 2024 तक जारी हो सकता है।

जेईई मेन्स 2024 सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होगा। रिजल्ट जारी होने से पहले अनुमानित कट ऑफ के बारे में जान लें। जेईई मेन 2024 क्वालीफाइंग कटऑफ और प्रवेश कटऑफ एक दूसरे से अलग-अलग होंगे। जेईई मेन्स कटऑफ 2024 के बारे में अधिक जानकारी आगे दी गई है।

UP Board 10th 12th Result 2024 Date and Time: Click Here

JEE Main 2024 कट ऑफ कितना हो सकता है

300 में से मार्क्सरैंकपरसेंटाइल
289-29219-1299.99826992- 99.99890732
280-28442-2399.99617561- 99.99790569
268- 279106-6499.99034797- 99.99417236
260-267524-10899.95228621- 99.99016586
231-2491385- 54699.87388626- 99.95028296
215-2302798-142199.74522293-99.87060921
200-2144667-286399.57503767- 99.73930423
189-1996664-483099.39319714-99.56019541

कब आएगा रिजल्ट?

जेईई मेन्स कटऑफ जेईई भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई मेन्स 2024 के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम अंक होता है। इसके अलावा, उम्मीदवार जेईई मेन्स 2024 के लिए विषयवार कटऑफ के लिए अंक ऑनलाइन देख सकेंगे। जेईई मेन परिणाम की घोषणा के साथ क्वालीफाइंग आईआईटी जेईई मेन कटऑफ 2024 जारी करेंगे।

सामान्य वर्ग के लिए जेईई मेन अपेक्षित कटऑफ 2024 अभी 89.75 के आसपास रह सकती है। जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा आयोजित होने के बाद रिजल्ट जल्द जारी होगा। जेईई मेन 2024 प्रवेश कटऑफ जोसा द्वारा जारी किए जाने के बाद वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited