JEE Mains 2023: सेशन 2 जेईई मेन के लिए jeemain.nta.nic.in पर आखिरी मौका, NTA ने दी चेतावनी

JEE Mains 2023 Session 2 Registration: जेईई मेन परीक्षा 2023 को लेकर उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए एनटीए यानी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in की मदद से जाकर आवेदन कर सकते हैं। आज 12 मार्च 2023 को इन पदों के लिए अप्लाई किए जाने का आखिरी मौका है।

JEE Mains 2023 Registration Last Date

JEE Mains 2023

JEE Main 2023 Session 2 Application Form: संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन्स 2023 सेशन 2 के अप्रैल सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 मार्च को खत्म होंगे। उम्मीदवार एनटीए यानी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन फीस भुगतान विंडो भी आज रात बंद हो जाएगी। जेईई मेन 2023 सेशन 2 इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर / प्लानिंग उम्मीदवारों दोनों के लिए आयोजित होता है।

नए और मौजूदा दोनों उम्मीदवार दूसरे सेशन में उपस्थित हो सकते हैं। जिन लोगों ने सेशन 1 में अपने फॉर्म भरे थे और परीक्षा फीस भुगतान किया था, वे सीधे आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें और सेशन 2 में उपस्थित होने के लिए कुछ विवरण अपडेट कर सकते हैं। पेपर, माध्यम, योग्यता का राज्य कोड, पता प्रमाण, परीक्षा शहरों को बदलने की अनुमति है।

जेईई मेन सेशन 2 के लिए आवेदन करने के लिए नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और लॉग इन क्रेडेंशियल भी जेनरेट करने होंगे। जेईई मेन सेशन 2 अप्रैल में 6, 8, 10, 11 और 12 तारीख के लिए निर्धारित किया गया था। 13 और 15 अप्रैल को आरक्षित डेट्स के रूप में रखी गईं।

एनटीए ने कहा, 'परीक्षा सिटी की अग्रिम सूचना, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और रिजल्ट की घोषणा डेट्स सही समय पर जेईई मेन्स पोर्टल पर दी जाएंगी।' एनटीए ने उम्मीदवारों को एक से अधिक आवेदन पत्र जमा नहीं करने की चेतावनी भी दी है।

इस बारे में एनटीए का कहना है कि उम्मीदवारों को एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं है। एक से अधिक आवेदन संख्या वाले किसी भी उम्मीदवार को यूएफएम (अनुचित साधन) के रूप में माना जाएगा और उस उम्मीदवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited