JEE Mains 2024 Session 2: जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप व एडमिट कार्ड

JEE Mains 2024 Admit Card, Exam City Slip Link: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन 2024) के दूसरे सत्र के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जल्द jeemain.nta.ac.in पर जारी करने वाली है। जेईई मेन्स 2024 परीक्षा अगले महीने के लिए निर्धारित है।

जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप व एडमिट कार्ड

National Testing Agency (NTA) Advanced City Information Slips Admit Cards जल्द जारी कर दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था, वे केवल jeemain.nta.ac.in से एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। ध्यान रहे, परीक्षा शहर पर्ची और प्रवेश पत्र दोनों अलग अलग चीजें हैं, बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम हॉल में प्रवेश वर्जित हो सकता है।

Jee Main Session 2 Admit Card Release Date पर अभी आधिकारिक खबर नहीं आई है, लेकिन पहले Jee Mains Session 2 City Intimation रिलीज की जाएगी, जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा से दो तीन पहले जारी किए जा सकते हैं।

कब है जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षा - Jee Mains Session 2 Exam 2024 Date

Jee Mains Exam Date 2024 Session 2 परीक्षा का आयोजन 1 अप्रेल से 15 अप्रेल तक किया जाना है। जेईई मेन्स के सूचना बुलेटिन के अनुसार, परीक्षा सिटी स्लिप मार्च के तीसरे सप्ताह तक आने की उम्मीद थी, लेकिन अब चौथे सप्ताह में प्रवेश कर गए हैं, यानी Jee Mains Session 2 City Intimation Slip अब कभी भी जारी की जा सकती है।

End Of Feed