Jee Mains 2024 Exam Date: जारी हुई जेईई मेंस परीक्षा की तिथि, चेक करें पूरा शिड्यूल

Jee Mains 2024 Exam Date: सत्र 1 के लिए जेईई मेन्स 2024 परीक्षा की तारीख की घोषणा की गई है। पिछले साल की तुलना में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने इस साल परीक्षा की तारीखें कम कर दी हैं।

जेईई मेन्स 2024 सत्र 1 के लिए परीक्षा की तारीख

Jee Mains 2024 Exam Date for session 1: जेईई मेन्स 2024 सत्र 1 के लिए परीक्षा की तारीख की घोषणा की गई है। पिछले साल की तुलना में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने इस साल परीक्षा की तारीखें कम कर दी हैं। जेईई मेन्स 2024 पेपर 2 (बीआर्क और बीप्लानिंग) 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची आधिकारिक वेबसाइट-पर जारी की गई है, जिसे आप यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं।

JEE Mains 2024 Exam Date Session 1 को jeemain.nta.ac.in पर जारी किया गया है, एनटीए द्वारा साझा किए गए अपडेट के अनुसार, B.Arch. & B.Planning (Paper 2A & Paper 2B) के लिए JEE Mains 2024 का आयोजन 24 जनवरी को किया जाएगा।

जबकि 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को B.E./B.Tech. (Paper 1) का आयोजन किया जाएगा।

End Of Feed