JEE Mains Paper 2 Result 2024: इस डायरेक्ट लिंक से देखें जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट, सेशन 2 के लिए आवेदन में सुधार का अंतिम मौका आज

JEE Mains Paper 2 Result 2024 Link: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने जनवरी 2024 में आयोजित जेईई मेन पेपर 2 (बी.आर्क और बी.प्लान) परीक्षा के परिणाम jeemain.nta.ac.in जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देख सकेंगे, साथ ही सेशन 2 के लिए आवेदन में सुधार का अंतिम मौका केवल आज भर है, इसलिए जल्दी करें।

जेईई मेन पेपर 2 बीआर्क और बीप्लानिंग का रिजल्ट

JEE Mains Paper 2 Result 2024 Download PDF: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने जनवरी 2024 में आयोजित जेईई मेन पेपर 2 (बी.आर्क और बी.प्लान) परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर लॉगइन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। स्कोरकार्ड में पेपर 2 के लिए प्रतिशत अंक और अखिल भारतीय रैंक (AIR) शामिल है। साथ ही सेशन 2 के लिए आवेदन में सुधार का अंतिम मौका केवल आज भर है, इसलिए जल्दी करें।

छात्र अपने स्कोरकार्ड की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और उन्हें भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें। उन्हें अपने पसंदीदा संस्थानों की प्रवेश प्रक्रियाओं के बारे में भी सूचित रहना चाहिए, क्योंकि इसमें काउंसलिंग या सीट आवंटन जैसे अतिरिक्त कदम शामिल हो सकते हैं।

जेईई मेन सत्र 2 के लिए पंजीकरण - JEE Mains Session 2 Registration 2024

End Of Feed