JEE Mains 2025 Notification: जारी हुआ जईई मेन्स नोटिफिकेशन, आज से करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा

JEE Mains 2025 Notification: जेईई मेन्स परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी जेईई मेन्स सेशन 1 एग्जाम 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आज याननी 28 अक्टूबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

JEE Mains 2025 Notification

JEE Mains 2025 Notification: जेईई मेन्स परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स 2025 का नोटिफिकेशन (JEE Main Notification 2025) जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी जेईई मेन्स सेशन 1 एग्जाम 2025 (JEE Mains Session 1 Exam 2025) के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर आज यानी 28 अक्टूबर 2024 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि जेईई मेन्स 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है।

JEE Mains Session 1 Exam 2025: इस तारीख को होगी परीक्षा

एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई मेन्स सेशन 1 एग्जाम का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा की सिटी स्लिप जनवरी के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी। जबकि, जेईई मेन्स एडमिट कार्ड परीक्षा के तीन दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। बता दें कि जेईई मेन्स रिजल्ट की घोषणा 12 फरवरी 2025 को होगी।

How to apply for JEE Mains Exam 2025

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लि करें।
  • फिर यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
  • इसके बाद आवेदन के लिए मांगी जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
ये भी पढ़ें: दिवाली से लेकर छठ पूजा तक, जानें किस राज्य में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
End Of Feed