JEE Success Story: कौन हैं AIR 1 जेईई टॉपर, जिन्होंने एंटरप्रेन्योर बनने के लिए आईआईटी बॉम्बे से मिले प्लेसमेंट को छोड़ दिया

JEE Success Story in Hindi: यहां एक जेईई टॉपर की सफलता की कहानी है, जिसने एआईआर 1 हासिल किया, आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई पूरी की, लेकिन स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्लेसमेंट छोड़ दिया।

AIR 1 जेईई टॉपर कल्पित वीरवाल सक्सेस स्टोरी (image - linkedin Profile)

JEE Success Story in Hindi: आईआईटी ग्रेजुएट्स को अक्सर उनके प्लेसमेंट के दौरान शानदार सैलरी वाली नौकरी का प्रस्ताव मिलता है। न केवल किसी टॉप की कंपनी में नौकरी पाना चुनौतीभरा है, बल्कि प्रतिष्ठित आईआईटी में सीट सिक्योर करना भी कठिन है। यहां एक जेईई टॉपर की सफलता की कहानी है, जिसने एआईआर 1 हासिल किया, आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई पूरी की, लेकिन स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्लेसमेंट छोड़ दिया।

संबंधित खबरें

आईआईटी जेईई टॉपर कल्पित वीरवाल

संबंधित खबरें

आईआईटी जेईई टॉपर कल्पित वीरवाल, जिन्होंने जेईई मेन्स 2017 परीक्षा में 360 स्कोर पर परफेक्ट 360 के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी। उन्होंने टॉप के आईआईटी में से एक - आईआईटी बॉम्बे में सीट हासिल की और 2017 से 2021 तक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

संबंधित खबरें
End Of Feed