JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक करें अप्लाई
UP Polytechnic Admission 2024: उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, JEECUP एग्जाम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। इसमें आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
JEECUP 2024
JEECUP 2024 Registration Date: उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेज प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ गई है। यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल की तरफ से JEECUP एग्जाम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अब इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स 04 मार्च, 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसलिए, जो उम्मीदवार अभी तक इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन नहीं कर पाएं हैं और करना चाहते हैं, तो नीचे दिए स्टेप्स से अप्लाई कर लें।
JEECUP 2024 के लिए करें रजिस्ट्रेशन
- यूपी पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर lates updates के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद UP Polytechnic JEECUP 2024 Application के लिंक पर जाएं।
- अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट ले लें।
इसमें जनरल और ओबीसी के अभ्यर्थी को आवेदन के लिए 1400 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 700 रुपये आवेदन फीस निर्धारित की गई है। वहीं अन्य राज्य के कैंडिडेट्स को1400 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
कब होगी परीक्षा?
उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आवेदन का यह आखिरी मौका मिला है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इस बात का ध्यान रखना होगा। बता दें कि JEECUP 2024 जेईईसीयूपीपरीक्षा का आयोजन 16 से 22 मार्च, 2024 तक हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited