JEECUP Admit Card 2023: बड़ी खबर! अब अगस्त में होगी यूपीजेईई परीक्षा, जानें कब तक आएगा एडमिट कार्ड

JEECUP Admit Card 2023, UPJEE Exam Date 2023: ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) की ओर से यूपीजेईई परीक्षा का आयोजन अब अगस्त में किया जाएगा। वहीं, इसके लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जारी होगा।

JEECUP Admit Card 2023

JEECUP Admit Card 2023, UPJEE Exam Date 2023: यूपी जेईई एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) की ओर से यूपीजेईई परीक्षा (UPJEE 2023) स्थगित कर दी गई है। ऐसे में अब इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जुलाई के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है। जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक यहां भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

UPJEE Exam 2023 Date: अगस्त में होगी परीक्षा

यूपी जेईई परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई, 27 जुलाई, 28 जुलाई, 30 जुलाई और 31 जुलाई को किया जाना था लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अब यह परीक्षा अगस्त के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। इस परीक्षा की नई तारीख तय समय के अंदर सूचित कर दी जाएगी। वहीं, इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी किया जा सकता है।

UPJEE Admit Card 2023: बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश

यूपीजेईई परीक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स से कुल 120 सावल पूछे जाएंगे और इसे हल करने के लिए 150 मिनट का समय मिलेगा। प्रत्येक सही जवाब पर 4 अंक मिलेंगे और गलत जवाब पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। ध्यान रहे कि इस परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

End Of Feed