UP Polytechnic 2023: घोषित हुए यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के दूसरे दौर के रिजल्ट, जानें सीट फ्रीज करने की अंतिम तिथि

UP Polytechnic 2023: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2023 के दूसरे दौर का सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। इन रिजल्ट को jeecup.admissions.nic.in पर जारी किया गया है, उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं।

पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के दूसरे दौर के रिजल्ट (image - canva)

UPJEE Round 2 Allotment Result jeecup.admissions.nic.in पर जारी कर दिया गया है। पास हुए उम्मीदवारों के लिए आज यानी 28 अगस्त से सीट फ्रीज करने का मौका है, जबकि अंतिम तिथि 30 अगस्त है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे इस आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं, इसके अलावा दूसरे चरण का दस्तावेज सत्यापन की तिथि भी चेक कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

आज से करें अपनी सीट फ्रीज या फ्लोट

संबंधित खबरें

जेईईसीयूपी राउंड- II काउंसलिंग 2023 के लिए पंजीकरण 23 से 26 अगस्त तक आयोजित किया गया था। जिन उम्मीदवारों को आवंटन के दूसरे दौर में सीटों की पेशकश की जाएगी, उन्हें आज यानी 28 से 30 अगस्त, 2023 के बीच अपनी सीटों को 5:00 पूर्वाह्न से पहले 'फ्रीज या फ्लोट' करना होगा। दूसरे चरण का दस्तावेज सत्यापन 30 अगस्त तक जिला सहायता केंद्रों पर होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed