JEECUP UP Polytechnic Toppers List: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा ग्रुप ए में वाराणसी के मो.सैफ ने लहराया परचम, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

JEECUP Toppers List, UP Polytechnic Toppers List: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर (UP Polytechnic Toppers List) सकते हैं। यहां आप जेईईसीयूपी टॉपर्स की लिस्ट जान (JEECUP Toppers List) सकते हैं।

JEECUP Toppers List, UP Polytechnic Toppers List

JEECUP UP Polytechnic Toppers List: यहां देखें यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की टॉपर्स लिस्ट

JEECUP Toppers List, UP Polytechnic Toppers List: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट बीते दिन देर शाम घोषित कर (UP Polytechnic Toppers List) दी है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है। छात्र यहां अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

साथ ही परिषद ने 19 ट्रेडों के टॉपर के नाम भी घोषित (JEECUP Toppers List) किए हैं। ग्रुप ए में वाराणसी के मो.सैफ अंसारी, ग्रुप बी में झांसी के धर्मेंद्र और ग्रुप सी में प्रयागराज के विशाल और ग्रुप डी में उन्नाव के संदीप कुमार ने पहली रैंक प्राप्त कर परचम (UP Polytechnic Toppers List) लहराया है। जेईईसीयूपी जल्द ही काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी करने (UP Polytechnic Toppers) वाला है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि अपने सभी दस्तावेज तैयार (UP Polytechnic Toppers 2024) कर लें। यहां जेईईसीयूपी में ग्रुपवार में पहली रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम जान सकते हैं।

JEECUP UP Polytechnic Toppers List 2024: ग्रुपवार टॉपर्स लिस्ट
ग्रुपवारअभ्यर्थी का नाम (Candidate Name)जिला (District)
ग्रुप एमो. सैफ अंसारी वाराणसी
ग्रुप बीधर्मेंद्रझांसी
ग्रुप सी विशालप्रयागराज
ग्रुप डी संदीप कुमारउन्नाव
ग्रुप ई-1 दिलीप कुमार यादव प्रयागराज
ग्रुप ई-2शिवांशु वर्मा कानपुर नगर
एफ साजन कुमार बरेली
ग्रुप जीअनुज कुमारमेरठ
ग्रुप एचरंजीत कुमाररायबरेली
ग्रुप आईकुनाल जायसवाल गोरखपुर
के 1 आलोक अग्निहोत्री कानपुर नगर
के 2तुषार सक्सेनालखनऊ
के 3 पीयूष गौरगाजियाबाद
के 4 अजीत कुमार कुशवाहागौतमबुद्ध नगर
के 5 अस्मितअम्बेडकर नगर
के 6 सुभाष गुप्ताकानपुर नगर
के 7 माहीबागपत
के 8भोजराज शर्मा आगरा
एलसुबोध कुमार गुप्तागौतमबुद्ध नगर

UP Polytechnic Toppers List: इतने छात्र परीक्षा में सफल

बता दें यूपी पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा 13 जून से 18 जून 2024 तक आयोजित की गई थी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने रिजल्ट के साथ जारी नोटिफिकेशन में बताया कि परीक्षा 75 जिलों के 207 एग्जाम सेंटर पर निर्धारित थी। इसके लिए कुल 4,12,759 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था। जिसमें से 3,04,382 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। यहां कुल 3,04,329 छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं।

JEECUP Toppers List: जेईईसीयूपी काउंसलिंग का शेड्यूलमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद एक से दो दिन के भीतर जेईईसीयूपी काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है। काउंसलिंग का शेड्यूल जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited