Success Story: इंजीनियरिंग के दौरान किया फूड डिलीवरी का काम, डिजिटल मार्केटिंग को हथियार बना पाया मुकाम

Jeet Shah Success Story: गुजरात के सुरेंद्रनगर में जन्मे जीत शाह ने साबित कर दिया कि मेहनत और जज्बा हो, तो मुश्किल हालात भी आपका रास्ता नहीं रोक सकते। इंजीनियरिंग के दौरान फूड डिलीवरी का काम करने वाले जीत शाह ने डिजिटल मार्केटिंग को हथियार बनाकर मुकाम पाया।

Jeet Shah Success Story

Jeet Shah Success Story: गुजरात के सुरेंद्रनगर में जन्मे जीत शाह ने साबित कर दिया कि मेहनत और जज्बा हो, तो मुश्किल हालात भी आपका रास्ता नहीं रोक सकते। इंजीनियरिंग के दौरान फूड डिलीवरी का काम करने वाले जीत शाह ने डिजिटल मार्केटिंग को हथियार बनाकर मुकाम पाया। आज जीत शाह एक सफल डिजिटल एंटरप्रेन्योर, कोच और यूट्यूबर हैं। उनकी कहानी हर उस इंसान को प्रेरणा देती है, जो बड़े सपने देखने की हिम्मत रखता है।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई

जीत ने अहमदाबाद के एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज से 2021 में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। वो जानते थे कि सिर्फ पढ़ाई से कुछ बड़ा हासिल नहीं होगा इसलिए सबसे पहले पढ़ाई के साथ उन्होंने फूड डिलीवरी का काम शुरू किया। वह सुबह क्लास करते और दोपहर में डिलीवरी और रात को अपने भविष्य की प्लानिंग।

लॉकडाउन में आया आइडिया

2020 में कोरोना महामारी के चलते जब लॉकडाउन लगा, तो जीत ने फूड डिलीवरी की नौकरी छोड़ दी। खाली समय का इस्तेमाल उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग सीखने में किया। घंटों मेहनत और ऑनलाइन रिसर्च के दम पर खुद को डिजिटल मार्केटिंग का एक्सपर्ट बनाया। 2021 में जीत ने सिंपेक्स स्कूल प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की। यह कंपनी डिजिटल मार्केटिंग सिखाने और छोटे व्यापारियों की मदद करने के लिए बनाई गई थी। सिर्फ डेढ़ साल में जीत की कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा छात्रों, व्यापारियों और युवाओं को ट्रेनिंग दी है।

End Of Feed