Jharkhand Board Exam Guidelines: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा गाइडलाइन, इन बातों का ध्यान रखें छात्र
JAC, Jharkhand Board exam Guidelines 2023: झारखंड बोर्ड परीक्षा 14 मार्च 2023 से शुरू होने जा रही है और जेएसी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर गाइडलाइन जारी की गई है, जिनका परीक्षा में जाते हुए उम्मीदवार को खास ध्यान रखने की जरूरत है और साथ ही कुछ सावधानियां बरतने की भी जरूरत है।
झारखंड बोर्ड परीक्षा गाइडलाइन
Jharkhand Board Exam Guidelines for JAC 10th and 12th Exam 2023: झारखण्ड बोर्ड परीक्षा गाइडलाइन
झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं का समय अलग-अलग है।
छात्र अपना एडमिट कार्ड, स्कूल आइडी कार्ड जैसी चीजें जरूर अपने साथ रख लें।
जहां जेएसी कक्षा 10वीं एग्जाम सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1.05 बजे तक होंगे, वहीं 12वीं परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होने वाली है।
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों ही कक्षाओं के छात्र अपने आवंटित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंच जाएं।
झारखंड बोर्ड के परीक्षार्थी चाहें तो अपने साथ पानी की बोतल भी ले जा सकते हैं।
अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर वगैरह ना ले जाएं।
परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के अनुचित साधन का उपयोग भी ना करें।
इस साल झारखंड राज्य में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए लगभग 8 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। झारखंड जेएसी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा पहली पाली में और कक्षा 12वीं की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित कराई जाएगी। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे परीक्षा के लिए झारखंड बोर्ड की ओर से जारी दिशा-निर्देशों यानी गाइडलाइन को चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited