High court Jobs: ग्रेजुएट के लिए हाईकोर्ट में बंपर वैकेंसी, सैलरी होगी 80 हजार रुपये महीने, तुरंत कर दें अप्‍लाई

Jharkhand High Court Recruitment 2024: झारखंड हाईकोर्ट में क्लर्क और असिस्टेंट के खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस वैकेंसी के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। झारखंड हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट assistant.jhc.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए योग्यता, आयु सीमा, सैलरी और आवेदन का तरीका यहां देख सकते हैं।

Jharkhand HC Jobs.

झारखंड हाईकोर्ट में बंपर वैकेंसी

Jharkhand High Court Recruitment 2024: ग्रेजएशन के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। झारखंड हाईकोर्ट की तरफ से असिस्टेंट या क्लर्क के पदों पर भर्ती (Jharkhand HC Clerk Vacancy 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। झारखंड हाईकोर्ट की इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 410 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ये भर्तियां झारखंड के सिविल कोर्ट में होने वाली हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन की डिग्री रखते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट assistant.jhc.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए योग्यता, आयु सीमा, सैलरी और आवेदन का तरीका यहां देख सकते हैं।

Jharkhand HC Recruitment 2024: इन तारीखों का रखें ध्यान

झारखंड हाईकोर्ट की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2024 से शुरू हो गई है। इसमें आवेदन करने के लिए 9 मई 2024 तक का समय दिया गया है। इसमें फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है। आवेदन की आखिरी तारीख बीतने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक वेबसाइट से हट जाएगा। इससे पहले कैंडिडेट्स नीचे बताए स्टेप्स से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

Jharkhand High Court Job: कैटेगरी वाइज वैकेंसी

कैटेगरीपदों की संख्यामहिलाओं के लिए सीट
जनरल कैटेगरी130 पद04 पद
एससी वर्ग58 पद04 पद
एसटी वर्ग143 पद05 पद
बीसी 1 वर्ग38 पद01 पद
बीसी 2 वर्ग14 पद--
EWS वर्ग27 पद--
कुल वैकेंसी410 पद14 पद
Jharkhand High Court Vacancy के लिए कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1: इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- assistant.jhc.org.in पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अगले पेज पर Vacancy Position for the Post of Assistant/Clerk in Civil Courts of the State of Jharkhand के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इसके बाद Apply Online के लिंक पर जाना होगा।

स्टेप 5: अब मोबाइल नंबर और ई-मेल की मदद से रजिस्ट्रेशन कर लें।

स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

स्टेप 7: आवेदन करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

Jharkhand High Court Recruitment 2024 Notification

झारखंड हाईकोर्ट की इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद ही पूरी मानी जाएगी। इसमें जनरल कैटेगरी, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर यानी EWS वर्ग के युवाओं को फीस के तौर पर 500 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के लिए फीस 125 रुपये है। फीस का भुगतान डेबिट या क्रैडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।

Jharkhand HC Clerk Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई

झारखंड हाईकोर्ट की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, क्लर्क की वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसमें किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले आवेदन के पात्र हैं। जैसे BSc, BCom, BA, BTech, BCA या BBA आदि डिग्री रखने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: NEET UG Exam पास किए बिना भी बन सकते हैं डॉक्टर, जानें कैसे

ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। कंप्यूटर टाइपिंग और बेसिक नॉलेज रखने वाले इसमें आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, इसके लिए CCC, ADCA या DCA जैसी सर्टिफिकेट को अनिवार्य नहीं रखा गया है।

Jharkhand HC Clerk Age Limit: आयु सीमा कितनी हो?

झारखंड हाईकोर्ट की तरफ से जारी इस वैकेंसी के तहत क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से ज्यादा और 35 साल से कम होनी चाहिए। आरक्षण के दायरे में आने वाले युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके लिए उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर होगी।

Jharkhand High Court Clerk Salary: कितनी होगी सैलरी?

झारखंड हाईकोर्ट की इस वैकेंसी में योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन तीन स्तर की परीक्षा से होगा। सबसे पहले 90 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसके बाद कंप्यूटर टेस्ट 5 मिनट का होगा, जिसमें 100 शब्द टाइप करना होगा। इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू होगा।

फाइनल लिस्ट में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर पे मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत सैलरी मिलेगी। इसमें PRC 7 के आधार पर 25,500 रुपये से 81,100 रुपये सैलरी होगी। इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited