JPSC PCS Exam 2024: झारखंड पीसीएस परीक्षा कल, एग्जाम सेंटर पर इन बातों का रखें ध्यान

Jharkhand PCS Exam Guidelines 2024: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने से पहले कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर की गाइडलाइंस को जरूर देख लें। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 342 खाली पदों पर भर्तियां होंगी।

झारखंड पीसीएस 2024 परीक्षा के लिए गाइडलाइंस

Jharkhand PCS Exam Guidelines 2024: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से पीसीएस 2024 के लिए प्रीलिम्स परीक्षा कल यानी 17 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एग्जाम से जुड़ी डिटेल्स चेक कर लें। परीक्षा में शामिल होने से पहले कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर की गाइडलाइंस को जरूर देख लें।

झारखंड कंबाइंड स्टेट सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 29 फरवरी 2024 तक का समय मिला था। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 342 खाली पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स नीचे गाइडलाइंस देख सकते हैं।

JPSC PCS Exam के लिए गाइडलाइंस

  • परीक्षा के पहले ही एग्जाम सेंटर का निरीक्षण कर लें। लोकेशन की जानकारी भी अपने पास रखें। आने-जाने रास्तों के बारे में भी जानकारी होनी जरूरी है।
  • एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले अपने पास झारखंड पीसीएस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी जरूर रखें।
  • एडमिट कार्ड के अलावा अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र लेकर जाना होगा।
  • एग्जाम हॉल के अंदर स्मार्टवॉच, ईयरफोन, मोबाइल या लैपटॉप जैसी कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर ना जाएं।
  • ध्यान रहे कि परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले पहुंचना होगा। गेट बंद होने के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • परीक्षार्थी अपने पास एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के अलावा कोई पेपर ना रखें। साथ ही एग्जाम हॉल के अंदर किसी से भी किसी तरह का लेन-देन ना करे।
  • परीक्षार्थियों के पास एक बॉल पेन और पानी का बोतल होना चाहिए। एग्जाम सेंटर के लिए गाइडलाइंस एडमिट कार्ड में देख सकते हैं।
कितने पदों पर वैकेंसी?

झारखंड पीसीएस परीक्षा के माध्यम से कुल 342 खाली पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें डिप्टी कलेक्टर के 207 पदों पर और पुलिस सब इंस्पेक्टर के 35 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके अलावा स्टेट टैक्स ऑफिसर के 56, डिस्ट्रिक्ट कंमाडर के 1 पद और झारखंड एजुकेशन सर्विस में 10 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

End Of Feed