Mukhyamantri Medha Chatravriti Yojana 2024: नौवीं से 12वीं तक के छात्रों को 12000 रुपये की स्कॉलरशिप, करें सीएम मेधा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन

Jharkhand Mukhyamantri Medha Chatravriti Yojana 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें ऑलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए छात्रों का मूलरूप झारखंड का स्थायी निवासी होना जरूरी है।

Jharkhand Scholarship

झारखंड में मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना

Jharkhand Mukhyamantri Medha Scholarship 2024: झारखंड सरकार की तरफ से मेधावी छात्रों के लिए कई स्कॉलरशिप सेवाएं शुरू की गई हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा का आयोजन किया गया है। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसमें ऑलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए छात्रों को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं से 12वीं तक के छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के लिए हर साल 5000 छात्र और छात्राओं का चयन होता है। इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

Jharkhand Mukhyamantri Medha Scholarship के लिए करें अप्लाई

  • इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Recent Announcement for Jharkhand Mukhyamantri Medha Scholarship 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर लेकर रख लें।

इन डिटेल्स की होगी जरूरत

  • आवेदन करने वाले छात्रों का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • मार्कशीट

कौन कर सकता है आवेदन?

झारखंड में मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के लिए 9वीं से 12वीं तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए कैंडिडेट्स का राजकीय, राजकीयकृत, मॉडल, प्रोजेक्ट, अल्पसंख्यक गैर सहायता एवं अनुदानित विद्यालयों में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। नौवीं से 12वीं तक प्रत्येक वर्ष आवेदक को कम से कम 60 फीसदी अंकों से पास होना जरूरी है। छात्रों का झारखंड का स्थायी निवासी होना जरूरी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited