Jharkhand School Summer Vacation: झारखंड में सभी स्कूल 15 जून तक रहेंगे बंद, भीषण गर्मी के कारण लिया फैसला

Jharkhand School Summer Vacation: झारखंड सरकार ने मंगलवार को राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल 15 जून तक बंद करने की घोषणा की है।

Jharkhand School Summer Vacation

Jharkhand School Summer Vacation: झारखंड सरकार ने मंगलवार को राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल 15 जून तक बंद करने की घोषणा की है। झारखंड के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा, जबकि पलामू क्षेत्र में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा है। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, ‘‘राज्य में भीषण गर्मी और लू की स्थिति के मद्देनजर, राज्य में संचालित सभी श्रेणियों के सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त/गैर-सहायता प्राप्त और सभी निजी स्कूल 12 जून से 15 जून तक बंद रहेंगे।’’

झारखंड सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार, राज्य में निजी स्कूलों सहित सभी श्रेणी के स्कूल केजी से 12वीं तक 12 जून से 15 जून तक बंद रहेंगे। स्कूलों को 12 से 15 जून तक बंद रखने का आदेश सभी सरकारी स्कूलों, गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, अल्पसंख्यक स्कूलों तथा निजी स्कूलों पर लागू होगा। सरकारी स्कूलों के बंद रहने की स्थिति में शिक्षक भी 15 जून तक स्कूल नहीं आएंगे। शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के संबंध में इसे स्पष्ट किया है।

15 जून तक लू का अलर्ट जारी

झारखंड के कई जिले एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में हैं। राज्य के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर रहा है। मौसम विभाग ने आज से लेकर 15 जून तक लू का अलर्ट जारी किया है।

End Of Feed