JKBOSE 11th Result 2024: जारी हुआ JKBOSE कक्षा 11वीं का रिजल्ट, Direct Link से चेक करें मार्क्स
JKBOSE 11th Result 2024 Link: जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आखिरकार 11वीं के नतीजों की घोषणा jkbose.nic.in पर कर दी है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे यहां दिए डायरेक्ट लिंक से परिणाम चेक करें।
JKBOSE 11th Result 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Link, JKBOSE 11th Result 2024 Declared: बड़ी खबर! जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने आखिरकार उन छात्रों के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है, जिन्होंने इस साल कक्षा 11वीं परीक्षा में भाग लिया था। बोर्ड ने इन रिजल्ट की घोषणा JKBOSE 11th Result 2024 Website jkbose.nic.in पर की है। हालांकि इस खबर में डायरेक्ट लिंक को शेयर किया गया है, जहां आप क्लिक करके JKBOSE 11th Result 2024 Roll Number वाइज रिजल्ट देख सकेंगे। जम्मू और कश्मीर बोर्ड कक्षा 11वीं परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट के अलावा एसएमएस पर भी देखा जा सकता है। इसके लिए आपको JKBOSE 11(स्पेस)ROLL Number टाइप करके 5676750 पर भेजना होगा। एसएमएस भेजने के कुछ मिनटों बाद ही रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।
JKBOSE 11th Result 2024: रोल नंबर से करें चेक
JKBOSE कक्षा 11वीं रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख व समय की जानकारी पहले से नहीं दी गई थी, ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल का एजुकेशन सेकशन लगातार इन रिजल्ट को ट्रैक कर रहा था। हालांकि, अब JKBOSE कक्षा 11वीं रिजल्ट जारी हो गया है। इन्हें रोल नंबर से देखा व डाउनलोड किया जा सकता है। यदि रोल नंबर याद नहीं तो एडमिट कार्ड देखें, रिजल्ट देखने का तरीका नीचे बताया गया है।
JKBOSE 11th Result 2024: डाउनलोड करें मार्कशीट
जम्मू और कश्मीर बोर्ड की ओरिजनल मार्कशीट के लिए स्टूडेंट्स को कुछ दिन इंतजार करना होगा क्योंकि यह संबंधित स्कूल की तरफ से प्रदान की जाएगी। हालांकि, स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर रोल नंबर दर्ज करके अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
JKBOSE 11वीं का रिजल्ट 2024 कैसे देखें ?
- jkresults.nic.in पर जाएं।
- JKBOSE 11th Result 2024 Link पर जाएं।
- JKBOSE 11th Result 2024 Roll Number डालें।
- सबमिट करें और JK बोर्ड कक्षा 11 का रिजल्ट देखें।
- JKBOSE 11th Result 2024 Pdf रूप में होगा।
JKBOSE Class 11th Result 2024: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
जम्मू और कश्मीर बोर्ड की कला, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के लिए कक्षा 11 की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 26 मई, 2024 तक सॉफ्ट जोन क्षेत्रों में और 2 अप्रैल से 1 मई तक हार्ड जोन क्षेत्रों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत और कुल मिलाकर 30 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited