JKBOSE Exam 2024: इस दिन से भर सकेंगे जम्मू कश्मीर बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए फॉर्म, नोट करें डेट

JKBOSE Exam 2024, JKBOSE 10th 11th 12th Exam 2024: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं, 11वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म की तारीख घोषित की है। कक्षा 10वीं के लिए फॉर्म का लिंक 29 नवंबर से एक्टिव कर दिया जाएगा। वहीं 11वीं 12वीं के लिए आप 2 दिसंबर से फॉर्म भर सकेंगे।

JKBOSE 10th 11th 12th Exam 2024, JKBOSE Exam 2024

JKBOSE Exam 2024: यहां भरें जम्मू कश्मीर बोर्ड 10वीं 12वीं के लिए फॉर्म

JKBOSE Exam 2024, JKBOSE 10th 11th 12th Exam 2024: जेकेबीओएसई बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी (JKBOSE Exam 2024) खबर है। जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं, 11वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म को लेकर जरूरी नोटिफिकेशन जारी (jkbose Class 10th Exam 2024) किया है।

बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक कक्षा 10वीं के लिए परीक्षा फॉर्म 29 नवंबर से 13 दिसंबर 2023 तक (jkbose Class 12th Exam 2024) भरे जाएंगे। जबकि 11वीं और 12वीं के लिए परीक्षा फॉर्म 2 दिसंबर से भरे जाएंगे। यहां फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2023 है। ऐसे में छात्रों से 10वीं 11वीं व 12वीं के छात्रों से अनुरोध है कि निर्धारित समय के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा फॉर्म सबमिट कर दें। यहां परीक्षा फॉर्म से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

JKBOSE Exam 2024: कक्षा 10वीं के लिए फॉर्म जमा करने की तारीखजम्मू कश्मीर बोर्ड कक्षा 10वीं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 29 नवंबर को लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। यहां आप 13 दिसंबर तक अपना फॉर्म सबमिट कर सकेंगे। यहां छात्रों को 1120 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि यदि आप अतिरिक्त विषयों का चयन करते हैं तो 1320 रुपये शुल्क दमा करना होगा।

JKBOSE Class 10th Exam: 11वीं 12वीं फॉर्म भरने की तारीखजेकेबीओसई कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए फॉर्म का लिंक 2 दिसंबर को एक्टिव कर दिया जाएगा। यहां फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2023 है। छात्रों को कुल 1200 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि अतिरिक्त विषयों के साथ आपको 1530 रुपये शुल्क जमा करना होगा। छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे।

JKBOSE 10th 12th Exam Form 2024
  • सबसे पहले JKBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर JKBOSE Jammu Kashmir 10th, 11th and 12th Exam Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अफना पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
  • यहां मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।

अतिरिक्त फीस के साथ फॉर्म भरने की तारीखयदि आप किसी कारणवश निर्धारित समयानुसार परीक्षा फॉर्म भरने में चूक जाते हैं तो विलंब शुल्क के साथ आपको दूसरा मौका दिया जाएगा। 10वीं की परीक्षा के लिए 14 दिसंबर 23 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। जबकि 11वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 17 दिसंबर से 26 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited